पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज के लीग राउंड का आखिरी मैच हो रहा है. इसमें भारत की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं. अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो वह फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा. मगर तब कमान विराट के हाथ नहीं होगी. ये खुलासा उन्होंने ही टॉस के दौरान किया.
दरअसल इंडियन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते आराम कर रहे हैं.टीम के उपकप्तान विराट कोहली ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. मगर कोहली ने बताया कि धोनी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. जब कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि क्या वह फाइनल खेल सकते हैं, तो कोहली ने सकारात्मक जवाब दिया.
गौरतलब है कि धोनी इस सीरीज के पहले मैच के बाद ही घायल हो गए थे. उसके बाद टीम कोहली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ बुरी तरह से हारी थी.मगर फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्जकर इसने वापसी की.