scorecardresearch
 

रोलरकोस्टर अटका तो 3 घंटों तक उल्टे लटके रहे बच्चे, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

दुनियाभर में एडवेंचर पार्क्स में बड़े झूलों को चलते कई बड़े हादसे हो जाते हैं. हाल में अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक रोलर कोस्टर राइड के अटक जाने के चलते उसपर सवार बच्चे घंटों तक हवा में उलटे लटके रहे. घटना का भयानक वीडियो वायरल हुआ है.

Advertisement
X
फोटो- फेसबुक
फोटो- फेसबुक

अक्सर एडवेंचर पार्क्स में बड़ी- बड़ी राइड्स गंभीर हादसों का शिकार हो जाती हैं तो कई बार विशाल झूले अटक जाने से लोगों में जिंदगी भर का खौफ आ जाता है. हाल में अमेरिका में ऐसा ही कुछ हुआ. यहां एक राइड पर फंसे बच्चों की जान बाल- बाल बची. राइड के बीच रोलरकोस्टर खराब हो जाने के चलते कुछ बच्चों का एक ग्रुप घंटों तक उल्टा लटका रहा. इसका भयावह फुटेज सामने आया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. अमेरिका के विस्कॉन्सिन के क्रैंडन में फॉरेस्ट काउंटी फेस्टिवल में फायरबॉल कोस्टर, रविवार को अचानक चलते -चलते रुक गया.  

तीन घंटों तक हवा में उल्टे लटके रहे बच्चे

सीबीएस से एफिलिएटेड डब्ल्यूएसएडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय रोलरकोस्टर पर आठ लोग सवार थे, जिनमें सात बच्चे भी शामिल थे. वे लगभग तीन घंटे तक हवा में फंसे रहे क्योंकि इमरजेंसी रेस्पोंडर्स को उन्हें नीचे उतारने में कफी समय लग गया. दोपहर करीब 2 बजे इस "टिप्ड-ओवर कार्निवल राइड" की रिपोर्ट के बाद एंटीगो अग्निशमन विभाग को घटनास्थल पर बुलाया गया. 

ऐसे सुरक्षित बचाए गए लोग

फायरफाइटर ईएमटी एरिका कोस्टिचका ने स्थानीय टीवी स्टेशन को बताया, "बचाव अभियान कोई ऐसी चीज नहीं है जो तुरंत हो सके." कथित तौर पर सवारों की मदद के लिए आसपास के कम से कम तीन काउंटियों से आपातकालीन रेस्पोंडर्स को बुलाया गया था और लोगों को आखिरकार सुरक्षित बचा लिया गया.

कैसे अटक गया रोलर कोस्टर?
 
फायरफाइटर कोस्टिचका ने कहा, "उन बच्चों ने बहुत हिम्मत दिखाई. जाहिर है, वे डरे हुए थे. वे काफी समय से उलटे लटके पड़े थे." अधिकारियों ने कहा कि राइड में मैकेनिकल फेलियर हुआ था, लेकिन वे अभी साफ नहीं कह सकते कि इसके पीछे क्या कारण रहा होगा.   क्रैंडन फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन ब्रेनन कुक ने डब्ल्यूजेएफडब्ल्यू-टीवी को बताया, "हम केवल इतना जानते हैं कि ये एक मेकैनिकल एरर थी.

Advertisement

'नीचे खड़ी देख रही थी- मेरी बेटियां चीख रही थीं'

उन्होंने कहा- "हाल ही में विस्कॉन्सिन राज्य द्वारा यहां साइट राइड का इंस्पेक्शन किया गया है और इस समय, हमारे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है." काति डेक्लार्क नाम की महिला जिनकी दो बेटियां सवारी में फंस गई थीं और चीख रही थीं, ने कहा कि जब उन्होंने बेटियों के उल्टा लटका देखा तो वे घबरा गईं और बहुत असहाय महसूस करने लगीं.  उन्होंने WISN को बताया- "बहुत सारे लोग बस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि ऊपर फंसे लोगों को बचाने के लिए क्या हो रहा है."

बच्ची ने कहा - हमसे पहले बुजुर्ग को बचाओ

उन्होंने कहा "अपने बच्चे को अपना नाम चिल्लाते हुए सुनना और फिर भी उसकी मदद न कर पाना बहुत दुखद होता है." घटना का वीडियो फुटेज फेसबुक यूजर स्कॉट ब्रास द्वारा कैप्चर किया गया था, जिन्होंने बताया कि सवारी में एक लड़की ने बहादुरी से बचावकर्ताओं से पहले एक वृद्ध व्यक्ति की मदद करने के लिए कहा था. उन्होंने लिखा- "अंत में उस छोटी लड़की को बधाई जिसने फायरमैन से कहा कि वह पहले बूढ़े आदमी को बचाए क्योंकि वह ज्यादा तकलीफ में है." वह छोटी लड़की निश्चित रूप से बहादुरी के पदक की हकदार है. खुशी है कि किसी को चोट नहीं आई और हर कोई अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुंच गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement