कहते हैं कि एक बच्चे के लिए उसकी मां और एक मां के लिए उसके बच्चे से जरूरी इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता है. दोनों के लिए एक दूसरे के बिना जीना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता लेकिन नीयति के आगे किसी की नहीं चलती. इसी तरह एक बिन मां के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये बच्चा मुश्किल से 2 साल का है और छोटी साइकिल चलाते हुए जा रहा है. वह एक जगह एक कब्र पर अपनी साइकिल रोककर कहता है- हाय मॉम. इसके बाद वह कब्र के पत्थर को चूमता है और आगे बढ़ जाता है. ऐसे लगता है जैसे उसने सुबह- सुबह अपनी मर चुकी मां को उसके हमेशा उन्हें याद रखने का अहसास कराया है.
इंस्टाग्राम यूजर लिसा मार्शल ने ये वीडियो शेयर किया. उनका पेज 2 साल लोचलान की प्यारी शैतानियों को लेकर है. लिसा मार्शल, लोचलान की नानी हैं. लोचलान की मां और उनकी बेटी का साल 2022 में निधन हो गया था. तब से मार्शल ही लोचलान को पाल रही हैं और उन्हें उनकी मां के बारे में बताती हैं. मार्शल ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में आज हम उसके लिए सूरजमुखी और ट्यूलिप लाए हैं जो वसंत के ताजे फूलों तक रहेंगे.
वीडियो छह दिन पहले पोस्ट किया गया था. तब से, क्लिप को 35 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है - और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोगों ने इसपर ढेरों इमोश्नल कमेंट किए. इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो के बारे में क्या कहा? एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'यह बहुत कीमती है. यह शायद सबसे दुखद चीज़ है जो मैंने कभी देखी हो'. एक अन्य ने लिखा 'सचमुच मेरा दिल टूट गया. यह वीडियो मुझे रुला रहा है'. एक ने लिखा- 'बहुत दुखद लेकिन बहुत प्यारा. उसके छोटे से दिल को आशीर्वाद दें.'