scorecardresearch
 

माइकल जैक्सन के गाने पर लगा 'लुंगी डांस' का तड़का, थिरकने पर मजबूर करेगा ये Video

केरल के 74xmanavalans नाम के एक डांस ट्रूप ने माइकल जैक्सन के 'बिली जीन' गाने पर अपने अनोखे नृत्य से इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यूजर्स को इनका अंदाज पसंद आया है और उन्होंने इनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

Advertisement
X
माइकल जैक्सन के गाने पर केरल के इस डांस ट्रूप ने कुछ ऐसे किया डांस 
माइकल जैक्सन के गाने पर केरल के इस डांस ट्रूप ने कुछ ऐसे किया डांस 

फेसबुक, इंस्टाग्राम, लाइक, कमेंट और शेयर के इस दौर में तमाम चीजों की तरह डांस और म्यूजिक में भी फ्यूजन का तड़का लगाया जा रहा है. मजेदार ये है कि Gen - X और Gen - Z न केवल इस फ्यूजन को पसंद कर रही. बल्कि उसका ये भी मानना है कि, क्रिएटिविटी में जो फन हैं. उसका मुकाबला नार्मल चीजें शायद ही कर पाएं.

इसी Gen - Z को लुभाने के लिए केरल के 74xmanavalans नाम के डांस ट्रूप ने पारंपरिक भारतीय पोशाक और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगीत के अपने फ्यूजन से इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस ग्रुप द्वारा किये जा रहे डांस की खास बात ये है कि जहां एक तरफ इसमें हमें केरल का सांस्कृतिक सार दिखता है. तो वहीं हम इनके डांस मूव्स में पॉप संगीत की ग्लोबल अपील को भी महसूस करते हैं. 

जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है ग्रुप ने लुंगी या वेष्टी पहनी है. बताते चलें कि वेष्टी भारत के विभिन्न हिस्सों, खासकर केरल में पहना जाने वाला एक पारंपरिक परिधान है. जिस वीडियो के जरिये ये ग्रुप वायरल हुआ उसमें इस ग्रुप को माइकल जैक्सन के 'बिली जीन' और बैकस्ट्रीट बॉयज़ के हिट ट्रैक  'बैकस्ट्रीट बैक ऑलराइट' पर थिरकते हुए दिखाया गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 74xmanavalans (@74x__manavalans_)

इस ग्रुप की डांस परफॉरमेंस न केवल उनके असाधारण नृत्य कौशल को प्रदर्शित करती है. बल्कि जिस तरह इन्होने अपनी कोरियोग्राफी में लुंगी का इस्तेमाल किया वो कई मायनों में हैरान करने वाला है.

Advertisement

क्योंकि इस ग्रुप का डांस अपने आप में यूनीक है इसलिए इंटरनेट की जनता भी इसे हाथों हाथ ले रही है और ये जमकर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर तमाम यूजर्स ऐसे हैं जो इनके शानदार डांस के कसीदे तो पढ़ ही रहे हैं वहीं उनका ये भी कहना है कि जिस स्वैग से इन्होने वेष्टी को पहना उसने सोने पर सुहागा की कहावत को चरितार्थ कर दिया है.

पारंपरिक लुंगी के साथ पॉप का ये फ्यूजन आपको कैसा लगा हमें कमेंट के जरिये जरूर बताइये. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement