scorecardresearch
 

हिंसक मुर्गे को तलाश रही जबलपुर की पुलिस!

बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ने का दावा करने वाली मध्य प्रदेश की पुलिस के लिए एक मुर्गा सिरदर्द बन गया है, क्योंकि रिपोर्ट दर्ज होने के सात दिन बाद भी जबलपुर की पुलिस मुर्गा को पकड़ना तो दूर, उसका पता तक नहीं लगा पाई है.

Advertisement
X

बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ने का दावा करने वाली मध्य प्रदेश की पुलिस के लिए एक मुर्गा सिरदर्द बन गया है, क्योंकि रिपोर्ट दर्ज होने के सात दिन बाद भी जबलपुर की पुलिस मुर्गा को पकड़ना तो दूर, उसका पता तक नहीं लगा पाई है.

जबलपुर के हनुमान थाना क्षेत्र में एक मुर्गा कई दिनों से सक्रिय है. हिंसक हो चुके इस मुर्गे ने कई बच्चों पर हमला किया है. इस मुर्गे ने लोगों को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने थाने तक जाना पड़ा. स्थानीय निवासी राजू का कहना है कि एक मस्त मुर्गा आता है और सड़क पर खेल रहे बच्चे से लेकर राहगीर तक पर चोंच मार देता है. इस मुर्गे के हमले ने कई लोगों को लहूलुहान कर दिया है. यह मुर्गा किसका है, यह पता नहीं चल पा रहा है.

गोहलपुर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक एम.टी. बेग ने शनिवार को बताया कि हनुमान गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पिछले सात दिनों से मुर्गे की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चला है, साथ ही उसके मालिक का भी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस मुर्गे को तलाश रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में संभवत: यह पहला मौका है, जब अपराधियों के बजाय किसी हिंसक जानवर की तलाश के लिए पुलिस को सक्रिय होना पड़ा है. बताया गया है कि मुर्गे की हिंसक गतिविधियों के कारण बच्चों ने सड़क पर खेलना कम कर दिया है और सड़क से गुजरने वाले भी सतर्क रहने लगे हैं. स्थिति यह है कि सड़क से गुजरते वक्त मुर्गा या मुर्गी नजर आने पर लोग ठिठक जाते हैं.

Advertisement
Advertisement