scorecardresearch
 

Video: इटली में गैस स्टेशन पर धमाका, कई फीट ऊंचा उठा आग का गुबार... शहर भर में सुनाई दी आवाज

इटली में एक गैस स्टेशन पर शुक्रवार को एक जोरदार धमाका हुआ. इसकी चपेट में वहां मौजूद दर्जनों लोग आ गए. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 30 लोग इस विस्फोट में घायल हुए हैं.

Advertisement
X
इटली के गैस स्टेशन पर हुए धमाके बाद आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मी (फोटो - रॉयटर्स)
इटली के गैस स्टेशन पर हुए धमाके बाद आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मी (फोटो - रॉयटर्स)

इटली के रोम में स्थित एक गैस स्टेशन पर शुक्रवार को जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद कई फीट ऊंचा आग और धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. इस हादसे में करीबन 30 लोगों के घायल हुए हैं. इटली में गैस स्टेशन पर हुए धमाके की कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें कई मीटर लंबी आग की लपटें और काले मोटे धुएं के बादल उठते दिख रहे हैं. विस्फोट के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने और रेस्क्यू में जुट गई.

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार  इटली के अधिकारियों ने बताया कि रोम के पूर्वी जिले में एक पेट्रोल स्टेशन पर भीषण विस्फोट हुआ है. इसमें  10 पुलिस अधिकारियों और एक अग्निशमन कर्मी सहित कम से कम 27 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है.

कई फीट ऊंचा उठा आग और धुएं का गुबार
इटली में अंतरराष्ट्रीय समय अनुसार सुबह 8 बजे के करीब धमाके की आवाज सुनाई दी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आग और धुएं का गुबार आसमान में काफी ऊंचाई तक दिखाई दिया. इस घटना की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन वीडियो में धमाके और बाद में लगी आग का भयावह दृश्य साफ देखा जा सकता है. 

फायर ब्रिगेड ने घटना की कई तस्वीर और वीडियो जारी की 
बताया जाता है कि रोम के प्रीनेस्टीनो मोहल्ले में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी वितरण स्टेशन में जोरधार धमाका हुआ. इसकी आवाज इतनी तेज थी कि पूरे शहर में इसकी गूंज सुनाई दी. इसके बाद आग और धुएं का एक बड़ा गोला आसमान में ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया. अग्निशमन विभाग द्वारा जारी की गई अलग-अलग तस्वीरों में पेट्रोल स्टेशन लगभग पूरी तरह जलकर खाक हुआ दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

Blast in italy

हादसे में मृतकों की नहीं हुई है पुष्टि
इटली के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वहां मौजूद लोगों के अलावा ईंधन वितरक के प्रबंधक सहित 16 नागरिक घायल हुए हैं. हादसे में मृतकों की पुष्टि नहीं हो सकी है. 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement