scorecardresearch
 

यहां कुत्ते की पॉटी से लगाते हैं मालिक का पता... ये सिस्टम शायद ही कहीं होगा!

अब कुत्तों के पॉटी करने पर भी टैक्स लगने लगे हैं. यह मजाक नहीं, सच है. यूरोप में एक ऐसा शहर है, जहां अगर आप अपने पालतू पपी को लेकर गए हैं तो आपको प्रतिदिन के हिसाब से पैसे देने होंगे. वहीं पॉटी के सोर्स का पता लगाने के लिए अपने कुत्तों का डीएनए टेस्ट कराना होगा.

Advertisement
X
इस शहर में पालतू कुत्तों का इस वजह से डीएनए टेस्ट करवाना है जरूरी (Photo - Pexels)
इस शहर में पालतू कुत्तों का इस वजह से डीएनए टेस्ट करवाना है जरूरी (Photo - Pexels)

इटली के एक शहर में कुत्तों के पॉटी पर टैक्स लगाया जा रहा है.  यह टैक्स वहां आने वाले टूरिस्ट कुत्तों पर भी लगेगा. यानी किसी दूसरे देश या शहर से आने वाले पर्यटक अगर अपने साथ अपना पालतू कुत्ता या पपी लाते हैं तो उन्हें भी टैक्स देना होगा. यह कानून एक विवादास्पद आदेश के बाद लाया जा रहा है, जिसके तहत पॉटी से उसके मालिक का पता लगाया जाएगा. इसके लिए कुत्तों का डीएनए टेस्ट करवाना मालिकों को जरूरी होगा.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इटली के बोलजानो में अधिकारियों ने  कुत्तों पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव लाया है. इससे पशु अधिकार कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. कार्यकर्ताओं का दावा है कि कुत्तों पर यह कर बहुत पहले ही समाप्त हो चुका है.

कुत्तों के पॉटी का पता लगाने के लिए होगा डीएनए टेस्ट
पालतू कुत्तों पर टैक्स का प्रस्ताव और विवादास्पद कुत्ते से संबंधित आदेश के बाद आया है. इसमें कुत्तों के पॉटी के सोर्स का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. वहां के प्रांतीय पार्षद लुइस वाल्चर ने कहा है कि जो मालिक पहले से ही उक्त डीएनए टेस्ट के लिए पंजीकृत हैं, उन्हें दो साल तक पेट टैक्स से छूट दी जाएगी. 

हर दिन देने होंगे इतने पैसे
गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, बिल के अनुसार, मालिकों से अपने पालतू कुत्तों  को इस विचित्र शहर में लाने के लिए प्रतिदिन €1.50 ($1.75) यानी करीबन 150 रुपये देनें होंगे. 

Advertisement

पूरे साल के देने होंगे करीब 10 हजार रुपये
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्तावित उपाय को 2026 में लागू किया जाएगा. इसके तहत स्थानीय लोगों को प्रतिवर्ष 100 यूरो (117.04 डॉलर) यानी 10 हजार से अधिक का भुगतान करना होगा. इस शहर में पहले भी ऐसी व्यवस्था थी, जिसे 2008 में खत्म कर दिया गया था. ऐसा करके अब फिर से इसे बहाल कर दिया जाएगा. 

सड़कों से पॉटी साफ करने में खर्च होगा टैक्स का पैसा
वाल्चर ने कहा कि फुटपाथ की सफाई पूरे समाज की जिम्मेदारी है. हमारे शहर की सड़कों पर गंदगी सिर्फ कुत्तों के पॉटी से आती है. यदि नीति को मंजूरी मिल जाती है, तो आय का एक हिस्सा कुत्तों के पॉटी से भरी सड़कों की सफाई के लिए खर्च किया जाएगा, जो कि एक गंभीर समस्या है. वॉल्चर ने कहा, जिन्होंने यह उपाय प्रस्तुत किया था.

कुत्तों के लिए बनाए जाएंगे अलग से पार्क
वाल्चर मालिकों और उनके कुत्तों के लिए विशेष रूप से नए पार्कों के फंडिंग में भी मदद करेंगे. ताकि, अलग से कुत्तों के लिए पार्क बनाए जा सकें. 

ऑनलाइन काफी लोगों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर कुत्तों को लाड़-प्यार करने की महामारी के कारण दुनिया भर की सड़कें वास्तव में गंदगी की खदान बन गई हैं. कुत्ते पालने वाले लोग उन्हें जहां चाहें ले जा सकते हैं, उसके बाद सफाई नहीं करते या किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होते.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement