scorecardresearch
 

ट्रंप की जीत पर इजरायली न्यूज चैनल में जश्न, एंकर ने किया चीयर्स, वीडियो वायरल

इजरायल के एक न्यूज चैनल 14 न्यूज का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी बढ़त को देखते हुए चैनल ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
X
इजरायली न्यूज चैनल ने मनाया ट्रंप की जीत का जश्न( Image Credit-@VoiceOfLevant/x)
इजरायली न्यूज चैनल ने मनाया ट्रंप की जीत का जश्न( Image Credit-@VoiceOfLevant/x)

अमेरिका और इजरायल के बीच दोस्ती की गहराई किसी से छिपी नहीं है. दोनों देशों के बीच सहयोग और समर्थन का रिश्ता है, जो हर मुश्किल दौर में मजबूती से खड़ा रहता है. यही वजह है कि अमेरिका में हो रहे चुनावों पर इजरायल की नजरें भी टिकी रहती हैं.

हाल ही में इजरायल के एक न्यूज चैनल 14 न्यूज का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी बढ़त को देखते हुए चैनल ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो में चैनल के एंकर और पैनलिस्ट्स ट्रंप की बढ़त की खबर के बाद कप उठाकर सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही नतीजों से यह संकेत मिलता है कि ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने वाले हैं, एंकर जोश के साथ "गॉड ब्लेस अमेरिका" कहते हैं. इसी जोश में पैनल में बैठे अन्य पैनलिस्ट्स भी शामिल होते हैं. ट्रंप की जीत को इजरायल की जीत की तरह सेलेब्रेट करते हैं.

देखें वायरल वीडियो

 

इजरायल की मौजूदा स्थिति और अमेरिका पर निर्भरता

Advertisement

इस समय इजरायल मध्य पूर्व में अत्यंत तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है, और अमेरिका का समर्थन उसके लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम है. वीडियो में इजरायल के न्यूज चैनल पर ट्रंप की जीत का जश्न इसी मायने में देखा जा रहा है. ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने इजरायल के पक्ष में कई अहम फैसले किए थे, जिनमें सबसे उल्लेखनीय गोलान पहाड़ियों पर इजरायल के दावे को मान्यता देना था.

ये वही क्षेत्र है जिसे इजरायल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से छीनकर अपने नियंत्रण में ले लिया था. इस समय, ट्रंप का समर्थन इजरायल के भविष्य के कई फैसलों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है, जिससे यह वीडियो और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement