हमास के हमले के बाद इजरायल से लगातार दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जिनमें हमास के आतंकी इजरायली महिलाओं और बच्चों को टॉर्चर करते दिख रहे हैं. उसके रॉकेट हमलों में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है, 2100 से अधिक घायल हैं. हमास के आतंकियों ने इजरायली इलाकों में घुसपैठ करके भी लोगों का मर्डर किया. 100 से अधिक लोगों को अगवा भी कर लिया. लोगों को उनके घरों के भीतर घुसकर अगवा किया गया है. अब एक के बाद एक रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं.
स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गाया कलदेरन नामक महिला ने कहा, 'मेरी जिंदगी में जो कुछ भी था, मेरा परिवार, सब गायब है. मैं तस्वीरों से खौफ में हूं और अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रही. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ये कोई डरावनी फिल्म है, जिसे सच नहीं होना चाहिए. लेकिन ये हो रही है.' 21 साल की गाया तेल अवीव में रहती हैं. उनका परिवार इजरायल के दक्षिणी इलाके निर ओज में रहता है. शनिवार सुबह हमास के आतंकी इसी गांव में घुस आए थे.
वो कहती हैं, 'मैं शनिवार की सुबह काफी डरते हुए उठी और मैसेज मिले 'मेरे बेडरूम में आतंकवादी हैं.' और मेरी 16 साल की बहन ने लिखा, 'मैं काफी डरी हुई हूं.'' गाया ने बताया कि हमास ने उनकी 16 साल की बहन सहर, 10 साल के भाई एरेज और पिता ओफर को घर से अगवा कर लिया है.
वो कहती हैं, 'मुझे नहीं पता मेरे पिता के साथ क्या किया गया है, जिन्होंने मुझे पाल पोसकर बड़ा किया और मेरे छोटे बहन भाइयों के साथ, जिन्हें मैंने पूरी जिंदगी सुरक्षित रखने की कोशिश की. और अब मैं कुछ नहीं कर पा रही.' गाया ने कहा, 'मैं बस अपने परिवार को वापस पाना चाहती हूं और दुआ करती हूं कि मेरा देश उन्हें वापस घर ले आए.'
सोशल मीडिया पर कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें हमास के आतंकी महिलाओं और बच्चों को किडनैप करते देखे गए. एक वीडियो में 25 साल की नोआ अर्गमानी को बाइक पर बिठाकर किडनैप करते देखा गया. वो दो आतंकियों के बीच में बैठी थीं. नोआ चिल्ला रही थीं, 'मुझे मत मारो. नहीं नहीं नहीं.' उन्हें एक म्यूजिक फेस्टिवल से किडनैप किया गया. उनके साथ ही उनके बॉयफ्रेंड को भी आतंकियों ने पकड़ लिया. उनके दोस्त ने उनकी पहचान की.
नोआ के पिता याकोव अर्गमानी ने रोते हुए कहा, 'मैं क्या बोल सकता हूं? मेरी पूरी जिंदगी, जब से वो पैदा हुई है, मैंने उसकी रक्षा करने की कोशिश की, और उसे गले लगाया, उसका साथ दिया और उसे प्यार दिया. अब यहां एक अलग स्थिति है, मैं उसे हौसला बढ़ाने के लिए अपना हाथ भी नहीं दे सकता.'