scorecardresearch
 

अक्षत सिंह ने अमेरिकी शो में दिखाया डांस का जलवा, मिली स्टैंडिंग ओवेशन

आठ साल के अक्षत सिंह ने 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के बाद अमेरिका में भी धूम मचा दी. अमेरिका के एक नामी शो 'द एलन डीजिनेर्स शो' में जब अक्षत सिंह ने डांस किया तो उन्हें जोरदार स्टैंडिंग ओवेशन मिली.

Advertisement
X
अक्षत सिंह
अक्षत सिंह

आठ साल के अक्षत सिंह ने 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के बाद अमेरिका में भी धूम मचा दी. अमेरिका के एक नामी शो 'द एलन डीजिनेर्स शो' में जब अक्षत सिंह ने डांस किया तो उन्हें जोरदार स्टैंडिंग ओवेशन मिली.

इस अमेरिकी शो की होस्ट एलन डीजिनेर्स ने अक्षत को खास तौर पर कार्यक्रम में डांस का जलवा दिखाने के लिए बुलाया था. जब 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में उनके डांस के वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहे थे, तभी पहली बार एलन ने अक्षत को देखा था.

शो में अक्षत ने बॉलीवुड स्टाइल में एक बाइक पर एंट्री ली. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ वेस्टर्न डांस के भी कुछ झटके दिखाए. जैसे ही अक्षत का डांस खत्म हुआ, एंकर और दर्शकों ने उसके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं.

अक्षत सिंह को शो की तरफ से एक नई बाइक दी गई, जिसके सामने उनका नाम 'अक्षत' लिखा हुआ था और उसी बाइक के पीछे अमेरिका का झंडा लगा हुआ था.

गौरतलब है कि अक्षत कोलकाता से है और अब 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के सेमीफाइनल तक पहुंच चुके हैं.

Advertisement

क्या कहा 'मोटू' अक्षत ने
अक्षत सिंह ने डांस से धमाल करने के बाद अपनी बातों से भी दिल जीत लिया. उनसे बात करने के लिए एक इंटरप्रेटर को बुलाया गया था. अक्षत सिंह ने कहा, 'मैं इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में देश को ये दिखाने के लिए गया था कि एक मोटू भी डांस कर सकता है.

अक्षत सिंह ने कहा, 'मैं दिनभर में तीन घंटे डांस करता हूं और बाकी समय खाता रहता हूं.' इसके बाद अक्षत ने ये भी कहा कि यदि कार में पेट्रोल नहीं डाला जाएगा तो वह चल नहीं पाएगी.

Advertisement
Advertisement