scorecardresearch
 

डांस और म्यूजिक में बढ़िया चांस, 2 साल तक हर माह मिलेंगे 3000 रुपये

डांस और म्यूजिक को अपने प्रोफेशन के तौर पर अपनाने वाले युवाओं के लिए साहित्य कला परिषद, दिल्ली ने स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. तमाम युवा कलाकारों को डांस एवं म्यूजिक में एडवांस ट्रेनिंग लने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए साहित्य कला परिषद ये स्कॉलरशिप देगी. म्यूजिक और डांस दोनों में कुल 12-12 स्कॉलरशिप हैं.

Advertisement
X
स्कॉलरशिप बनाएगी आपकी राह आसान
स्कॉलरशिप बनाएगी आपकी राह आसान

डांस और म्यूजिक को अपने प्रोफेशन के तौर पर अपनाने वाले युवाओं के लिए साहित्य कला परिषद, दिल्ली ने स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. तमाम युवा कलाकारों को डांस एवं म्यूजिक में एडवांस ट्रेनिंग लने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए साहित्य कला परिषद ये स्कॉलरशिप देगी. म्यूजिक और डांस दोनों में कुल 12-12 स्कॉलरशिप हैं.

चुने गए उम्मीदवार को स्कॉलरशिप के तहत म्यूजिक या डांस में एडवांस ट्रेनिंग के लिए 2 साल तक प्रतिमाह 3000 रुपये मिलेंगे.

कौन कर सकता है एप्लाई
- इस स्कॉलरशिप के लिए केवल वही युवा एप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी.
- आवेदक कम से कम पिछले 5 सालों से दिल्ली में रह रहा हो. (अवधि की गणना 1 जनवरी, 2014 से)
- उसने कम से कम 5 सालों की ट्रेनिंग ली हो.
- प्राथमिकता उसे दी जाएगी जिसने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री कोर्स पास किया होगा.

आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2014 है. अधिक जानकारी के लिए आप साहित्य कला परिषद की वेबसाइट ( http://www.sahityakalaparishad.com/ ) पर जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement