scorecardresearch
 

युवक ने ‘भगवान को खुश करने के लिए’ 100 फुट गहरी खाई में लगायी छलांग

अमेरिका के एरिजोना में 29 वर्षीय एक भारतीय अमेरिकी युवक ने ‘भगवान को प्रसन्न करने के लिए’ उल्का पिंड के गिरने से बनी 100 फुट गहरी खाई में छलांग लगा दी और आठ घंटे के गहन बचाव अभियान के बाद उसे बाहर निकाला जा सका.

Advertisement
X

अमेरिका के एरिजोना में 29 वर्षीय एक भारतीय अमेरिकी युवक ने ‘भगवान को प्रसन्न करने के लिए’ उल्का पिंड के गिरने से बनी 100 फुट गहरी खाई में छलांग लगा दी और आठ घंटे के गहन बचाव अभियान के बाद उसे बाहर निकाला जा सका.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैलिफोर्निया में यूनियन सिटी के परमिन्दर सिंह ने 11 जनवरी को अपनी इच्छा से छलांग लगा दी. सिंह ने जहां छलांग लगायी वह 100 फुट से भी ज्यादा गहरी खाई थी और उल्का गिरने से यह खाई बनी है. यह स्थान पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है.

पुलिस ने बताया कि सिंह को बचाने के लिए तीन एजेंसियों के करीब 30 बचावकर्मियों को लगाया गया. कंपकंपाती सर्दी में बचाव कार्य करीब आठ घंटों तक चला. सिंह ने बाद में पुलिस को बताया कि उन्होंने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी इच्छा से ऐसा किया था.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार उसे फ्लैगस्टाफ मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है.

सिंह की इस हरकत को सबसे पहले मीटियर क्रेटर पार्क के एक कर्मचारी ने देखा. इसके बाद उसे बचाने के लिए अभियान शुरू हो गया. सिंह को बचाने के लिए राहतकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अत्यंत सर्द मौसम होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही थीं और कर्मियों ने नीचे सिंह तक भोजन, पानी, छोटा रेडियो, गर्म कपड़े और टार्च भेजी.

सिंह तक यह सामान पहुंच जाने के बाद अभियान में सहूलियत हुयी और रेडियो के जरिए पीड़ित से संवाद आसान हो गया. इस रेडियो के जरिए उसने बताया कि उसे ऐसा लग रहा है कि उसके एक पैर, एक हाथ टूट गए हैं और दोनों पैरों में काफी दर्द है. इसके अलावा उसे कई बार बेहोशी भी आ रही है.

बाद में उसे निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
Advertisement