Social Media Memes After India Air Strike On Pakistan: कश्मीर में हुए पहलगाम हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है.
इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया. इस स्ट्राइक के लिए एयर-टू-सरफेस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया और आतंकियों को ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. हमले की खबर आते है सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना का तारीफ की जा रही है. वहीं, कुछ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है. नीचे सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट दिए गए हैं.


देर रात भारत ने पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से किया हमला
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात डेढ़ बजे 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है. ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया. आइए जानते हैं ये कौन-कौन से ठिकाने हैं और इंटरनेशनल बॉर्डर से कितनी दूर हैं.