scorecardresearch
 

मादा इम्प्रेस हो जाए, लाशों को दफना देता है ये जीव, फिर जो करता है, सच में हद है

अमेरिकी बरिइंग बीटल के विषय में माना यही जाता है कि जब इसे किसी जानवर का शव मिलता है तो इसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. यह जीव अपने साथी के साथ मिलकर इसे जमीन के अंदर गाड़ देता और इसके बच्चे उस शव को खा सके उसके लिए एक हैरान करने वाली प्रक्रिया अपनाता है.

Advertisement
X
मादा को इम्प्रेस करने का इस कीड़े का जो तरीका है वो चौंकाने वाला है 
मादा को इम्प्रेस करने का इस कीड़े का जो तरीका है वो चौंकाने वाला है 

दुनिया में कई ऐसे जीव हैं, जो न केवल बेहद रहस्यमयी हैं. बल्कि वो ऐसा बहुत कुछ करते हैं, जिनको जानने के बाद इंसान हैरत में आकर दांतों तले अंगुलियां दबा लेता है. अमेरिका में पाए जाने वाले American burying beetle का मामला भी कुछ-कुछ ऐसा ही है. बीटल्स की ये खौफनाक प्रजाति जानवरों के शवों को मल में ढकने और अपनी संतानों को खिलाने से पहले उन्हें दफना देता है.

रोमांस इन बीटल्स का एक अन्य हैरान करने वाला गुण है. कहा जाता है कि अमेरिकन बरिइंग बीटल्स वसंत में शीतनिद्रा से बाहर आते हैं और 200 ग्राम तक के मृत जानवर की तलाश करते हैं. मृत जानवर का शव प्राप्त करने के बाद नर अमेरिकन बरिइंग बीटल का अंदाज देखने वाला होता है.

ये बीटल शव को जमीन के नीचे दफनाने पर एक साथ काम करके एक संभावित साथी को प्रभावित करते हैं. जिस समय ये प्रक्रिया हो रही होती है उस दौरान ये उस शव को गुदा और मौखिक स्राव के मिश्रण से ढक देते हैं जिससे शव के सड़ने या बर्बाद होने की सम्भावना ख़त्म हो जाती है.

फिर बीटल मृत जानवर को छोटी-छोटी गेंदों में लपेट देता है और अपने लार्वा को एक दिल दहला देने वाली प्रक्रिया के जरिये उसमें डाल देता है.

Advertisement

यदि बीटल्स को अपने द्वारा पैदा किए गए लार्वा के लिए पर्याप्त बड़ा शिकार नहीं मिलता है, तो वे अपने बच्चों में से कुछ का नरभक्षण करना शुरू कर देते हैं. भले या यह एक क्रूर तरीका हो लेकिन यही वो एकमात्र तरीका है जिससे वे अपने बच्चों के अस्तित्व को बचा कर रख सकते हैं.

गौरतलब है कि बीटल्स की ये अनोखी प्रजाति 4.5 सेमी तक बढ़ सकती हैं जो कैरियन बीटल में सबसे बड़ी हैं. बताते चलें कि अमेरिका और कनाडा में पाए जाने वाले इन बीटल्स को आप उसके विशिष्ट नारंगी-लाल एंटीना युक्तियों के साथ-साथ उसके प्रोनोटम पर बड़े नारंगी-लाल निशान से आसानी से पहचान सकते हैं.

क्योंकि ये अपने ही बच्चों को खा जाते हैं, इसलिए हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं करना चाहिए कि इन्हें वर्तमान में प्रकृति के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण की संकटग्रस्त प्रजातियों की लाल सूची में गंभीर रूप से लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. बताया जा रहा है कि अमेरिका में वैज्ञानिक अब इन बीटल्स के प्रजनन और इन्हें बचाए रखने की दिशा में प्रयासरत हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement