हालिया दौर में कई ऐसे मामले हमारे सामने आए हैं जिनमें कम उम्र के लोगों की मौत हुई है. कहीं कोई ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए निढाल हो गया. तो कहीं दफ्तर में काम करते हुए किसी की जान चली गई. तमाम वीडियो ऐसे भी हमारे सामने से गुजर चुके हैं जिनमें अपनी ही शादी में दूल्हा बना युवक हंसी ख़ुशी वाले माहौल को ग़मगीन करने का कारण बना.
ऐसा ही कुछ मिलता जुलता मामला सामने आया है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से. सियालकोट के दस्का में एक शादी उस समय दुखद हो गई जब समारोह के दौरान अपने परिवार के साथ स्टेज पर बैठा दूल्हा बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई.
घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दूल्हे को एक ऐसे सोफे पर बैठा हुआ दिखाया गया है जिसमें उसके परिवार के सभी सदस्य उसके साथ बैठे हुए हैं. जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, निकाह के दौरान ही दूल्हे की तबियत बिगड़ी. पहले वो अचानक आगे की तरफ झुकता है फिर गिर जाता है.
दूल्हे की इस हालत पर ख़ुशी का माहौल गम में बदल जाता है और लड़की के घरवालों से लेकर लड़के के परिजन तक सभी भौचक्के रह जाते हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हे की तबियत बिगड़ने से परिजन घबरा जाते हैं.
बताया जा रहा है कि मौके पर ही दूल्हे की नब्ज जांची गयी और उसे मृत घोषित कर दिया गया.पुलिस को परिजनों ने बताया है कि दूल्हे की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
स्थानीय पुलिस ने यह भी कहा कि दूल्हे के परिवार ने अचानक हुई मौत की कोई भी जांच शुरू करने से इनकार कर दिया. बहरहाल ये कोई पहले बार नहीं हुआ है जॉब इस तरह का मामला सामने आया है. आखिर ऐसी घटनाओं की वजह क्या है? हमें कमेंट में जरूर बताइये.