भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. देश भर में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है. लोग मीम्स के जरिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं. आशुतोष श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा, 'अहमदाबाद की पिच पर कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारी कर रहे हैं. टूर्नामेंट के लीडर खिलाड़ी. उम्मीद है विजेता भारत होगा.'
मोना नाम की यूजर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर का नजारा दिखा रहे वीडियो को शेयर किया है.
यहां कुछ अन्य मीम्स देखें-
इसके साथ ही लोग पुराने वर्ल्ड कप मैच के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. देश भर में भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. कहीं आरती हो रही है, तो कहीं ढोल नगाड़े बज रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं देने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. इससे पहले वो 5 तारीख को आए थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह भारतीय टीम को जीतता हुआ देखेंगे.