आईसीसी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार नसीब हुई है. ये मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम फाइनल मैच में अपना जादू नहीं चला पाई. 2003 की तरह वो एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इस हार से पूरे देश का दिल टूट गया. बड़े से लेकर बच्चों तक में निराशा देखी गई. इस बीच एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक बच्चा भारत की हार पर रोता दिखाई देता है. इससे पता चलता है कि कैसे पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई है. वीडियो में आप एक छोटे बच्चे को रोता हुआ देख सकते हैं. उसकी मां उसे चुप करा रही हैं. वो बेटे को सांतवना देने के लिए हर कोशिश करती दिख रही हैं. इसी बच्चे का एक और वीडियो भी सामने आया था. जिसमें वो मैच की शुरुआत में खुश दिखाई देता है. वो वीडियो में भारत के लिए दुआ मांगता है कि वह चौके और छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले थोड़ा लड़खड़ाई थी लेकिन बाद में अच्छा कमबैक किया. लगातार आठ मैच जीतने के बाद उसने फाइनल में अपनी जगह बनाई. ट्रैविस हेड इस टीम के लिए हीरो बनकर उभरे. उन्होंने शानदार पारी खेली और मार्नस लाबुशेन के साथ 192 रनों की मैच जिताने वाली साझेदारी की. आईसीसी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में बेहद रोमांचक मैच हुआ. फाइनल मैच में क्रिकेट फैंस की भावनाएं और जुनून साफ देखने को मिला. फिर चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो.