
आज के समय में किसी भी जगह पर प्रॉपर्टी या घर खरीदना इतना महंगा है कि इसमें लोगों की जिंदगीभर की सेविंग लग जाती है. वहीं अगर गलती से कहीं कोई प्रॉपर्टी जरूरत से ज्यादा सस्ती मिल जाए तो संदेह तो होता है. वेल्स के रोंडाडा सिनॉन टैफ में इन दिनों एक खास प्रॉपर्टी खूब चर्चा में है.
कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है सौदा
ये एक विशाल चर्च है जिसके आस पास बड़ा कैंपस है . हैरानी की बात है कि यह पुराना चर्च घर बनाने के लिए केवल £69000 (केवल 69 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है. चर्च की कीमत खरीदारों को बहुत सस्ती लग सकती हैं, लेकिन यहां कुछ ऐसा है कि यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. यह उन लोगों के लिए है जो निडर हों और इस जगह से घबराएं नहीं.
क्यों डरावनी है प्रॉपर्टी?
वेल्स के रोंडाडा सिनॉन टैफ में इस चर्च में एक डरावनी बात ये है कि यह एक कब्रिस्तान से घिरा हुआ है. यह संपत्ति न्यूपोर्ट स्थित पॉल फॉश ऑक्शन द्वारा ऑनलाइन बेची जा रही है, जिसने पुष्टि की है कि कब्रिस्तान का एरिया भी कीमत में शामिल है.

4 कारों की पार्किंग और वॉकिंग डिस्टेंस पर स्टेशन
न्यूपोर्ट स्थित पॉल फॉश प्रवक्ता ने कहा- चर्च में अच्छा रेनोवेशन करके इसे बेहतर और रहने लायक बनाया जा सकता है. लेकिन अगर आपको भूत- प्रेत से डर लगता है तो इसे कतई न खरीदें. इसमें दो और तीन-बेडरूम वाले घर की योजना पर काम चल रहा है और पूरी इमारत को तहस-नहस कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि जो कोई भी जगह खरीदता है उसे रेनोवेशन कराना होगा. इसके अलावा इसमें 4 कारों की पार्किंग भी है. यह प्रॉपर्टी एम4 जंक्शन 34 और पोंटीक्लुन के रेलवे स्टेशन से बिल्कुल वॉकिंग डिस्टेंस पर है."
कब होनी है नीलामी?
ये चर्च 7 नवंबर को दोपहर से बिक्री के लिए आने वाली 100 प्रॉपर्टीज में से एक है. इसका ऑक्शन 9 नवंबर को शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. इसके बारे में अधिक जानकारी paulfoshauctions डॉट कॉम पर मिल सकती है.