scorecardresearch
 

'सुबह उठते ही चीखने लगा और...', खाना चुराता था रूममेट, व्यक्ति ने लिया जोरदार बदला!

एक शख्स ने अपने रूम मेट को लेकर सोशल मीडिया पर किस्सा शेयर किया है. उसने बताया कि वह रोज उसका खाना चुरा लिया करता था. ऐसे में उसने रूममेट से ऐसा बदला लिया कि वह जिंदगीभर याद रखेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)

कॉलेज या शहर से बाहर पढ़ाई करने के दौरान अक्सर लोग शेयर फ्लैट या पीजी में रहते हैं. ये अनुभव अपने आप में अलग और बहुत कुछ सिखाने वाला होता है. अंजान लोगों की आदतों के साथ एडजस्ट करना भी मानो एक टास्क होता है. ऐसे में फ्लैटमेट या रूम पार्टनर के साथ कई बार अच्छी दोस्ती हो जाती है तो कई बार झगड़े भी हो जाते हैं. 

'रोज खाना चुरा लेता था रूममेट'

कई लोग काफी मिल जुलकर रहना पसंद करते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें बिल्कुल पसंद नहीं कि उनके सामान को कोई हाथ लगाए. ऐसे ही एक शख्स ने अपने रूममेट से जुड़ा किस्सा रेडिट पर शेयर किया. दरअसल, वह इस बात से बहुत दुखी था कि उसका रूममेट उसकी लाई हुई खाने पीने की चीजें चुपचाप बिना पूछे खा जाया करता था.

'बनाता था खुद खाना न लाने के बहाने'

बिना अपनी पहचान जाहिर किए उसने रेडिट पर लिखा-  “मेरा पुराना रूममेट हमेशा मेरा खरीदा हुआ खाना खा जाता था. और कभी-कभी मेरा बनाया गया बचा हुआ खाना भी. खुद खाना खरीदने के लिए उसके पास हमेशा  कोई न कोई बहाना होता था, जैसे कि वह दुकान पर जाने के लिए बहुत थका हुआ था या मैं कल खाना ला दूंगा. लेकिन वह कभी खुद खर्चा करके खाना नहीं लाता था. मैं समझ चुका था कि वह कभी नहीं सुधरने वाला. ऐसे में उसकी आदतों से तंग आकर मैंने उसे सबक सिखाने के लिए एक प्लान बनाया.''

Advertisement

कटोरे में दूध निकाला तो उड़े होश...

उसने आगे लिखा “मैं आधा गैलन दूध ले आया और उसे मैंने लगभग दो सप्ताह के लिए बाहर छोड़ दिया. मैंने इसे अच्छा और खराब होने दिया और फिर फ्रिज में रख दिया. अगली सुबह, मेरे रूममेट ने खाने के लिए एक कटोरे में सीरियल्स डालकर उसपर दूध डाला. ये बहुत गंदा दिख रहा था और इससे इतनी बुरी बदबू आ रही थी कि ये पूरे किचेन और हॉल में फैल गई. यह को तय था दूध बुरी तरह सड़ चुका है. वह समझ गया और उसने इसे नहीं खाया.''

'अगली सुबह उठते ही चिल्लाने लगा'

शख्स ने रेडिट पर आगे लिखा- लेकिन मेरा रूममेट अब भी नहीं सुधरा था. अगली सुबह मैंने उबले अंडों के कंटेनर में कच्चा अंडा रख दिया. मैं अगली सुबह उठा तो वह चिल्ला रहा था और गालियां दे रहा था, तभी वह मेरे कमरे में आया. कच्चे अंडों से उसका पूरा हाथ सना हुआ था और पूछा कि मैंने ऐसा क्यों किया. मैंने जवाब दिया- क्या फर्क पड़ता है. मेरा खाना मैं जैसे भी रखूं. 

इतने के बाद भी सुधरा नहीं

हालांकि, इतने के बाद भी रूममेट उसका खाना चुराने से नहीं रुका, हालाँकि अब वह थोड़ा सुधरा है. मैंने उससे इस बारे में कई बार बात की, और वह मान गया कि वह ऐसा नहीं करेगा लेकिन कुछ आदतें जाती नहीं हैं. शख्स का पोस्ट पढ़ने के बाद लोगों ने कमेंट में उसे ढेरों आइडिया देते हुआ बताया कि वह कैसे अपने रूममेट को और अधिक सबक सिखा सकता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement