
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रेलवे का हाउसकीफिंग स्टाफ चलती ट्रेन से बाहर कचरा फेंक रहा है. वीडियो देख लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. भारतीय रेलवे नेटवर्क में इस तरह से कचरे को फेंकने की लोक काफी आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मुंबई मैटर्स नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स को कूड़े से भरे बोरे को पटरी पर ही खाली करता दिख रहा है. वो ऐसा चलती ट्रेन में करता है. जिससे न केवल उसकी खुद की जान को खतरा हो सकता था बल्कि पटरी पर गंदगी भी फैल जाती है.
इसके बाद वो वाइपर से जमीन पर पड़ा खाना एक जगह पर इकट्ठा करता है और उसे भी पटरी पर ही फेंक देता है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'कुछ ही समय में सुपरवाइजर और पूरा गैंग यह पता लगाने में लग गया कि शिकायत किसने और क्यों की थी, उन्होंने कहा कि उन्हें उचित पैसा नहीं दिया जाता है, कचरा इकट्ठा करने के लिए पर्याप्त बैग उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, इसलिए वो कम संसाधनों के साथ काम कर रहे हैं.' इस अकाउंट पर दावा किया गया कि यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर इसकी शिकायत की थी.
पोस्ट वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. मुंबई डिवीजन-सेंट्रल रेलवे ने पोस्ट का जवाब देते हुए स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पीएनआर और ट्रेन नंबर मांगा.

टीम ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'शिकायत के बारे में जानने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संज्ञान में ले लिया गया है.' वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की. जबकि बहुत से लोगों ने कहा कि ट्रेन में यात्रा करते समय उन्हें अक्सर ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है.