scorecardresearch
 

अस्पताल की एंबुलेंस चोरी कर भागा मरीज, CCTV में कैद हुई शॉकिंग घटना

घटना रात के 9 बजकर 30 मिनट पर इनोवा फेयफैक्स अस्पताल के बाहर हुई थी. इसी अस्पताल में फरार आरोपी का इलाज चल रहा था. फेयरफैक्स काउंटी पुलिस विभाग ने संदिग्ध की अस्पताल के बाहर ली गई तस्वीर को शेयर किया है.

Advertisement
X
मरीज ने अस्पताल से एंबुलेंस चोरी की (तस्वीर- Fairfax County Police Department)
मरीज ने अस्पताल से एंबुलेंस चोरी की (तस्वीर- Fairfax County Police Department)

अस्पताल में भर्ती हुआ एक मरीज इस वक्त फरार है. वो इलाज के बीच ही अस्पताल से बाहर निकला और एंबुलेंस चोरी करके भाग गया. उसने तब मरीजों वाले कपड़े पहने हुए थे. हाथ पर नली लगी हुई थी. घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. मामला अमेरिका के वर्जिनिया का है. ये घटना सोमवार को हुई थी. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, घटना रात के 9 बजकर 30 मिनट पर इनोवा फेयफैक्स अस्पताल के बाहर हुई थी. इसी अस्पताल में फरार आरोपी का इलाज चल रहा था. 

फेयरफैक्स काउंटी पुलिस विभाग ने संदिग्ध की अस्पताल के बाहर ली गई तस्वीर को शेयर कर कहा, 'तब तक ये डिस्चार्ज नहीं हुआ था. उसके हाथ में आईवी था. इलाज चल रहा था. वो एक निजी परिवहन एंबुलेंस में कूदा और उसे चुराकर ले लिया.' हालांकि बाद में एंबुलेंस मिल गई. लेकिन संदिग्ध अब भी फरार है. पुलिस ने उसकी पहचान 32 साल के रिकी लेवे के तौर पर की है. उसकी पहचान में बताया गया है कि वो अश्वेत शख्स है. सिर पर बाल नहीं हैं और हाथों पर टैटू हैं. 

पुलिस ने बताया कि ये शख्स जिस वाहन से यात्रा कर रहा था, उसका एक्सीडेंट हो गया था. पुलिस का मानना है कि वो भी चोरी का वाहन ही होगा. स्थानीय स्टेशन के अनुसार, दुर्घटना के बाद जांचकर्ताओं ने वाहन के अंदर से दो बंदूक और नशीले पदार्थ बरामद किए. उसकी फिलहाल तलाश की जा रही है. उसे रात के 11 बजकर 30 मिनट पर प्रिंस विलियम काउंटी में देखा गया था. अब तलाश तेज कर दी गई है. इसके लिए फेयरफैक्स पुलिस विभाग के हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल हो रहा है. पुलिस ने लोगों से भी इसकी जानकारी देने की अपील की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement