
एक महिला को अपने घर के बेसमेंट की सफाई करते हुए जो मिला वह हैरान करने वाला था. ये एक हिडेन रूम था जो उसने उससे पहले कभी नहीं देखा था. इतना ही नहीं बल्कि महिला ने कमरे के अंदर जो देखा वह और भी अजीब था. महिला ने बताया कि वह बेसमेंट के पुराने पैनल को हटाते हुए एक नए कमरे में पहुंच गई.
1893 में बना था महिला का घर
उसने रेडिट पर इसके बारे में लिखा. उसने लिखा कि इस कमरे का रास्ता दीवार में एक छोटे से चाकोर दरवाजे से था. इसे एक पैनल से ढंका गया था और काफी पहले इसको बंद करने के लिए दीवार खड़ी कर दी गई थी. महिला ने आगे बताया कि उसका घर काफी पुराना था जो 1893 में बना था और उसने इसे एक ऐसे शख्स से खरीदा था जिसे रेडियो में काफी दिलचस्पी थी.

रेडियो एक्विपमेंट और विंटेज इलैक्ट्रिक रेजर
उसने बताया कि यही कारण है कि घर का बेसमेंट दरअसल रेडियो रूम था जिसमें घर के पुराने मालिक ने एक फैंसी रेडियो रखा हुआ था. इससे वह दुनियाभर के लोगों से बात करता था. इस रेडियो के लिए हमारे घर के पीछे एक बड़ा टावर भी था. ऐसे में हिडेन रूम में मुझे रेडियो एक्विपमेंट मिले. साथ ही इसमें विंटेज इलैक्ट्रिक रेजर भी था.
कुछ डरावनी और अभद्र तस्वीरें
महिला ने आगे बताया कि इस कमरे में उन्हें कुछ डरावनी फोटो के निगेटिव मिले. इसमें महिला की अश्लील तस्वीरों के निगेटिव भी थे. साथ ही उन्होंने दावा किया ये तस्वीरें महिला की मर्जी के बिना ली गई थीं क्योंकि ये काफी दूर किसी फेंसिंग के पार से ली गई थीं. हमने उन्हें फेंक दिया.
महिला के इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी राय रखी. इसके कमेंट में एक यूजर ने लिखा- काश इसमें तुम्हें कोई खजाना मिला होता. एक अन्य ने लिखा- न जाने किसने किया होगा ये घटिया काम. वहीं एक ने महिला को राय दी कि उसे घर में इस तरह के और भी कमरे ढूंढने चाहिए.