scorecardresearch
 

फेसबुक पर 10 करोड़ में बिक रहा आधा खाया हुआ सैंडविच, आखिर किसका जूठा है?

हैरानी वाली बात ये है कि सैंडविच आधा खाया हुआ है. यानी ये किसी का जूठा सैंडविच है. बावजूद इसके इतनी अधिक कीमत पर बिक रहा है. इसे लेकर हर कोई कन्फ्यूज है. लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
X
फेसबुक पर बिक रहा आधा खाया सैंडविच (तस्वीर- Facebook Marketplace)
फेसबुक पर बिक रहा आधा खाया सैंडविच (तस्वीर- Facebook Marketplace)

एक सैंडविच की कीमत हर किसी को पता होगी. ये अलग अलग वैराइटी के साथ दुनिया के लगभग सभी देशों में आसानी से मिल जाता है. मगर फेसबुक पर एक सैंडविच जिस कीमत पर बिक रहा है, वो कोई सोच भी नहीं सकता. यहां 1.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये में इस सैंडविच की बिक्री हो रही है. इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि सैंडविच आधा खाया हुआ है. यानी ये किसी का जूठा सैंडविच है. बावजूद इसके इतनी अधिक कीमत पर बिक रहा है. इसे लेकर हर कोई कन्फ्यूज है. लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सैंडविच को बिक्री के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस पर पोस्ट किया गया है. यहां लोग इस्तेमाल किया हुआ सामान भी खरीद सकते हैं. सैंडविच को लेकर विस्तार से जानकारी भी दी गई है. इसे इंग्लैंड के लीस्टर के रहने वाले शख्स ने मंगलवार को बिक्री के लिए पोस्ट किया. डिटेल्स में लिखा है कि ये नया ग्रिल्ड, आधा खाया हुआ सैंडविच है. इसमें चीज और थोड़ा मीट है. सैंडविच को काफी क्रिस्पी बताया गया है. लिखा है कि सैंडविच इसलिए बेचा जा रहा है क्योंकि इसका मालिक इसे पूरा खत्म नहीं कर पाया था.

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की चीज फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म पर पोस्ट की गई हो. इससे पहले एक शख्स ने अपने लंच की तस्वीर यहां पोस्ट कर दी थी. जिसमें पके हुए आलू और फली की सब्जी थी.

Advertisement
शख्स ने लंच की तस्वीर पोस्ट की थी (तस्वीर- Facebook Marketplace)
शख्स ने लंच की तस्वीर पोस्ट की थी (तस्वीर- Facebook Marketplace)

उसने ये भी लिखा कि उसके पास खाने के लिए प्लेट नहीं है. इसलिए इस लंच को माइक्रोवेव की कांच की प्लेट पर रखा हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैं एक मोबाइल इंजीनियर हूं. मेरी वैन में माइक्रोवेव है लेकिन कुछ भूल गया हूं  इसलिए मुझे माइक्रोवेव की प्लेट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. मुझे माफ करें.' इसे लेकर भी लोगों ने फेसबुक पर काफी हैरानी जताई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement