scorecardresearch
 

धोती पहने बुजुर्ग को नहीं दी थी एंट्री, अब राज्य सरकार ने बेंगलुरु के मॉल पर लगाया ताला

बीते मंगलवार को किसान बाप और बेटे ने जीटी मॉल में कोई फिल्म देखने के लिए टिकट बुक किया था. लेकिन जब वे जीटी मॉल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने पिता के धोती पहले होने के चलते उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. मामला वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने इसपर सख्त एक्शन लिया है.

Advertisement
X
Photo: x/@gharkekalesh
Photo: x/@gharkekalesh

एक दिन पहले ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के जीटी मॉल का एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक बुजुर्ग को इसलिए मॉल में नहीं घुसने दिया गया था क्योंकि उसने भारत का परंपरागत आउटफिट धोती और कुर्ता पहना हुआ था. कुछ ही देर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सब जगह वायरल हो गया. अब राज्य सरकार ने मामले पर सख्ती दिखाई है. 

ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर की. ऐसे में अब कर्नाटक सरकार ने मामले पर सख्त एक्शन लिया.राज्य के अर्बन डेवलप्मेंट मिनिस्टर बिरथी सुरेश ने कहा है कि मैंने मामले को लेकर हमारे पूर्व बीबएमपी कमीश्नर से बात की है. ऐसे मामले में सरकार के पास कानून के तहत मॉल को 7 दिन के लिए बंद करने का प्रावधान है. इसलिए मॉल पर 7 दिनों को लिए ताला लगाया जाएगा.

क्या था मामला? 

दरअसल, बीते मंगलवार को किसान बाप और बेटे ने जीटी मॉल में कोई फिल्म देखने के लिए टिकट बुक किया था. लेकिन जब वे जीटी मॉल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. बेटे ने बाद में इससे जुड़ा एक वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने बताया कि 'सिक्योरिटी गार्ड ने हमसे कहा है ऐसा ड्रेस पहन कर कोई भी व्यक्ति मॉल के अंदर नहीं जा सकता है. मॉल मैनेजमेंट ने ही ये कुछ नियम बनाए हैं.'

Advertisement

हालांकि उसके बाद धोती पहने उनके पिता ने सिक्योरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश की और कहा कि वे बहुत दूर से आएं हैं, वापस जाकर कपड़े नहीं बदल सकते लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.

इस पूरे मामले पर अभी तक जीटी मॉल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि वीडियो पर कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा. एक व्यक्ति ने  लिखा कि मॉल अपनी गई गलती को सुधारे और उस व्यक्ति को एक साल के लिए फ्री फिल्म का टिकट दे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement