scorecardresearch
 

मेले बाबू ने थाना थाया... GF की बचकानी बोली से त्रस्त BF क्यों मांग रहा लोगों से मदद

लगभग 30 साल की उम्र के शख्स ने रेडिट पर बताया कि वो और उसकी गर्लफ्रेंड अपनी- अपनी शादियां टूटने के बाद मिले और रिश्ते में आ गए. लेकिन रिश्ते मं आते ही गर्लफ्रेंड ने अजीब हरकतें शुरू कर दीं.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड की बचकानी बोली से परेशान शख्स
गर्लफ्रेंड की बचकानी बोली से परेशान शख्स

प्यार- मोहब्बत के नए रिश्तों में अक्सर खूब एक्साइटमेंट होता है. एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर लोग एक दूसरे को पूरी तरह जानने की कोशिश में होते हैं. एक दूसरे को प्यार जताते हुए लोग तुतलाकर बेबी वायस में भी बात करते हैं.

लेकिन दो महीने से एक लड़की के साथ डेटिंग कर रहे एक शख्स को ऐसे ही कारण से दिन ब दिन अपनी रिश्ता मानो चुभने लगा. वह गर्लफ्रेंड के रवैये से इस कदर परेशान हुआ कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगने लगा.

लगभग 30 साल की उम्र के शख्स ने रेडिट पर बताया कि वो और उसकी गर्लफ्रेंड अपनी- अपनी शादियां टूटने के बाद मिले और रिश्ते में आ गए. लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड प्यार मोहब्बत में उससे बच्चों की तरह बातें करने लगी. उसने कहा- मुझे ये बहुत अजीब लगता है.  

उसने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि वह ऐसा क्यों करती है. मुझे इस सब से बहुत चिढ़ होती है. उसने लिखा - अगर कोई और ऐसा करता है तो बताइये आप लोग इस तरह से क्यों बात करते हैं. मैं रिश्ते में इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं और समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या करू?

Advertisement

शख्स के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- अगर उसे बेबी वायस से इतनी परेशानी है तो उसका साथ छोड़ दे क्योंकि उसकी आदत आगे और भी बढ़ने वाली है.

वहीं किसी और ने कहा कि- ये बहुत ही प्यारा होता है कि कोई आपके आगे बच्चों जैसा बर्ताव करे. एक अन्य यूजर ने कहा कि 'ये बेबी वायस बहुत ही इर्रिटेटिंग होती है मुझे तो गुस्सा आ जाता है. तुम कैसे झेल रहे हो अब तक?'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement