scorecardresearch
 

बचपन के दोस्त की मौत के बाद उसके घर पहुंची लड़की, मिली ऐसी चीज फूट-फूटकर रोने लगी

इस लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद उसके घर पर एक ऐसी चीज देखी, जिससे वो इमोशनल हो गई. वो अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी. दोनों बचपन के दोस्त थे. बीते 11 साल से साथ थे.

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड की मौत के बाद उसके घऱ गई लड़की (तस्वीर- Pexels)
बॉयफ्रेंड की मौत के बाद उसके घऱ गई लड़की (तस्वीर- Pexels)

एक लड़की को अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद उसके घर पर ऐसी चीज मिली, जिसे देखते ही उसका पूरा परिवार हैरान रह गया. उसके 25 साल के बॉयफ्रेंड नाथन शोल्ज की मंगलवार को रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई थी. मामला ऑस्ट्रेलिया का है. मौत वाले दिन ही रात के वक्त नाथन की गर्लफ्रेंड बियांका सोनटैग अपने परिवार के साथ उनके घर गईं. उन्हें यहां एक अंगूठी मिली, जिसे देख सब इमोशनल हो गए. 

नाथन अपने साथ ये अंगूठी अगले हफ्ते छुट्टियों पर फिजी लेकर जाने वाला था. सबका ऐसा मानना है कि वो अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड बियांका को इस दौरान अंगूठी देकर प्रपोज करते. बियांका के पैरेंट्स का कहना है कि नाथन बेहद रोमांटिस तरीके से उनकी बेटी को प्रपोज करने की योजना बना चुके थे. हालांकि बियांका को प्रपोज करने से पहले ही उनकी मौत हो गई. वो एक ट्रक ड्राइवर थे. 

11 साल से साथ थे दोनों

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नाथन ने जुलाई 2021 में डीजल सर्विस टेक्नीशियन के तौर पर एक कंपनी में काम करना शुरू किया. इसके बाद वो ट्रक ड्राइवर का काम करने लगे. रोड एक्सिडेंट के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. बियांका का कहना है कि वह बीते 11 साल से नाथन के साथ थीं. वो उनके सबसे अच्छे दोस्त थे. बियांका के परिवार के लिए भी नाथन उनके अपने बेटे जैसे थे. 

Advertisement

इन दोनों की मुलाकात हाई स्कूल में हुई थी. नाथन पढ़ाई में काफी अच्छे थे. अब बियांका उनके जाने पर काफी दुखी हैं. उनका कहना है, 'वो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.' वहीं नाथन जिस कंपनी में काम करते थे, उसने भी उनकी मौत पर संवेदना प्रकट की है. 

Viral Video: बॉयफ्रेंड से मिलने का किया इंतजार, मिली तो छलके आंसू

Advertisement
Advertisement