
जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तब आप खुद और अपने पार्टनर से आजादी की उम्मीद करते हैं. लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो हालात बिगड़ सकते हैं. जैसे पुर्तो रिको (Puerto Rico) में एक लड़की ने अपना रिलेशनशिप इसलिए तोड़ दिया क्योंकि उसका पार्टनर उसे मनचाहा काम करने से रोक रहा था.
दरअसल, लड़की ने अपने पार्टनर से कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में नौकरी के बारे में विचार जानने की कोशिश की थी. लड़की को कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम करना पसंद था. लेकिन इस काम के बारे में बॉयफ्रेंड ने जो जवाब दिया उसे सुनकर लड़की हैरान रह गई. उसने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ हुए उस चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
आपको बता दें कि लड़की का नाम आरियाना एस्कोबार है. जब उसने अपने ब्वायफ्रेंड से कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में नौकरी करने को लेकर पूछा तो उसने जवाब दिया- 'अगर तुम कंस्ट्रंक्शन में मर्दों के साथ काम करती हो तो मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगा.'

अपने ब्वायफ्रेंड का यह जवाब देखकर आरियाना हैरान रह गईं और उसने इस जवाब का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उसके इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है.
20 वर्षीय आरियाना ने टिकटॉक पर कंस्ट्रक्शन का काम करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. आरियाना ने अपनी रिलेशनशिप की जगह अपने पसंदीदा काम को चुना है. आरियाना का कहना है कि उसे कंस्ट्रक्शन में काम करना काफी पसंद है, जहां आमतौर पर पुरुषों का वर्चस्व है. लोग इस काम को मर्दों वाला काम मानते हैं.

आरियाना के पोस्ट पर एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि आपका पार्टनर आपसे इसलिए जलता है क्योंकि आप उससे ज्यादा पैसे कमा रही हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हर किसी को मनपसंद काम करने की आजादी है. फिलहाल आरियाना ने अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ दिया है.