
लड़की ने अपनी गर्लफ्रेंड संग पार्क में अनूठे अंदाज में सगाई की. लड़की को उनके पार्टनर ने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया. इस दिलचस्प अंदाज में हुई सगाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हालांकि, कपल इस बात से परेशान नजर आया कि उनकी सगाई के बारे में परिजनों को भी ऑनलाइन ही पता चल गया. ऐसे में परिजन भी इस बारे में जानकर हैरान रह गए.
कपल को सगाई की वजह से इंटरनेट यूजर्स के नफरती कमेंट्स भी झेलने पड़ रहे हैं. लेकिन, कई लोग ऐसे भी हैं. जो इस कपल को खुलकर सपोर्ट करते हुए नजर आए.
28 साल की लिन एकेबॉम (Linn Ekebom) ने 29 साल की शैनॉन मैक्गी (Shannon McGee) से 28 जनवरी को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक पार्क में सगाई की. खास बात यह रही कि इसी पार्क में दोनों की एक साल पहले मुलाकात हुई थी. सगाई के दौरान एक फ्लैश मॉब का भी आयोजन हुआ. लिन एकेबॉम मूलत: फिनलैंड की रहने वाली हैं. अब वह फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में शॅनॉन के साथ रह रही हैं.
सगाई के ठीक अगले दिन लिन ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. अचानक हुई इस सगाई को लेकर उन्होंने कहा-मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे शानदार तरीके से प्रपोज किया. यह काफी क्यूट था. प्रपोजल कुछ ऐसा ही होना चाहिए. मेरा दिन बेहद शानदार बन गया.
हालांकि, इस वीडियो में वह यह कहती हुई भी नजर आईं कि हमें कुछ लोगों के नफरती कमेंट्स भी झेलने पड़ रहे हैं. लिन ने इन कमेंट्स को एक शब्द में 'अप्रिय' करार दिया. दूसरी ओर, लिन ने यह भी कहा कि उन्हें ट्रोल की बातों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. उन्होंने इतना जरूर कहा कि आखिर लोग इतने भद्दे कमेंट्स कैसे कर लेते हैं?

लिन ने कहा कि इंटरनेट पर मौजूद आजकल की पीढ़ी, पुरानी पीढ़ी की तरह बर्ताब कर रही है. ऐसे लोगों को दूसरे की फीलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
लिन ने कहा कि उन्होंने यह बात सोच रखी थी कि वह अपने परिवार और दोस्तों को वीडियो कॉल कर यह सब बताएंगी, लेकिन उनको वायरल वीडियो की वजह से इस बारे में पहले ही पता चला गया.
फॉलोअप वीडियो में बताई आगे की कहानी
लिन ने अपनी सगाई को लेकर एक फॉलोअप वीडियो भी बनाया. इसमें दिख रहा है कि कपल अब न्यूयॉर्क सिटी में रहने के लिए आ गया है. लिन ने इस वीडियो में उनका सपोर्ट करने वाले लोगों को थैंक्स कहा. उन्होंने कहा कि चूंकि उनकी सगाई सार्वजनिक जगह पर हुई, ऐसे में वह लोगों को बातें बनाने से नहीं रोक सकती हैं. लोग कुछ ना कुछ ओपिनियन रखेंगे. लेकिन, सभी को यह बात समझनी चाहिए कि हम इंसान हैं और हमें एक-दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए.

वायरल वीडियो हुआ डिलीट
'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक- इस कपल का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह किसी और शख्स ने एक दूसरे एंगल से शूट कर लिया. वीडियो को शूट करने वाला शख्स बैकग्राउंड में यह कहता हुआ भी दिख रहा है कि इस तरह से यह सब नहीं किया जाना चाहिए था. हालांकि, इस शख्स ने ही इस वायरल वीडियो को डिलीट कर दिया.