एक 27 साल की लड़की पर अपने ही माता-पिता की हत्या का आरोप लगा है. उसने कुल्हाड़ी से इन हत्याओं को अंजाम दिया. इससे कुछ दिन पहले ही वो सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो पोस्ट करने लगी थी. जिनमें खुद को 'शैतान डॉल' बताती थी. आरोपी लड़की का नाम क्लाउडिया डब्ल्यू बताया गया है. उसके माता-पिता का शव घर से मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मामला पोलैंड के ओस्ट्रोडा का है. पुलिस को दोनों पीड़ित खून से लथपथ मिले थे. क्लाउडिया अपने माता-पिता के साथ ही रहा करती थी.
उसने शुरुआत में अपना गुनाह कबूल कर लिया लेकिन बाद में इससे इनकार करने लगी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि उसने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए थे. मिरर यूके की रिपोर्ट में ये जानकारी स्थानीय मीडिया के हवाले से दी गई है. क्लाउडिया ने कथित तौर पर खुद को 'लिलिथ, शैतान डॉल' बताया है. वीडियो के टाइटल में उसने लिखा, 'नफरत का जादू- पुरानी भूली हुई राक्षसी साउंड.' उसने पिंक कलर के बिकिनी टॉप में अपनी तस्वीर पोस्ट की.
अपने हालिया पोस्ट के कैप्शन में उसने लिखा, 'वो सब कुछ जो आपका दिल चाहता है, जल्द ही आपके पास आएगा.' मामले में मनोचिकित्सकों के बयान आने अभी बाकी हैं. वहीं जिला अभियोजक का कहना है कि आरोपी लड़की मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी. उसने अपना ही इलाज बंद कर दिया था. पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाने के बाद एक तस्वीर भी पोस्ट की है. उसके एक दोस्त का कहना है कि राजधानी वॉरसॉ में रहने के बाद से उसके व्यवहार में परिवर्तन आया है. वो ड्रग्स लेने लगी थी. उसे पुलिस ने घर के पास से गिरफ्तार किया है.
अधिकारी ने बताया, 'उसने कोई विरोध नहीं किया. उसे हिरासत में लिया गया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया. महिला पर दोहरे हत्याकांड का आरोप लगा है.'