चीन से हमेशा ही हैरान कर देने वाली खबरें सामने आती हैं. अब यहां से खबर आई है कि फ्यूनरल होम्स एक ऐसा बिजनेस कर रहे हैं, जिससे लोग काफी नाराज हैं. एक शख्स ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. यहां लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जो भट्टी इस्तेमाल हो रही हैं, उनका दाम अलग अलग रखा गया है. यहां एक फ्यूनरल होम अंतिम संस्कार के लिए लोगों से अलग-अलग कीमत वसूल रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी चीन के हुबेई प्रांत में एक अज्ञात शख्स ने 19 दिसंबर को एक स्थानीय फ्यूनरल होम का पर्दाफाश करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें राख इकट्ठा करने के लिए लोगों को अलग-अलग कतारों में लगते देखा गया.
वीडियो में शवों के निपटारे के लिए उच्च और निम्न श्रेणी वाली भट्टियों के इस्तेमाल को दिखाया गया है. शख्स वीडियो में बोलता है, 'निम्न स्तर की भट्ठी से राख इकट्ठा करने वाला एरिया उधर है और उच्च स्तर की भट्ठी का एरिया इस तरफ है. क्या हमें वास्तव में दाह संस्कार सेवाओं के लिए भी उच्च-स्तरीय और निम्न-स्तरीय भट्टियों के बीच अंतर करने की आवश्यकता है?'
फिर फ्यूनरल होम में काम करने वाला एक शख्स बोलता है, 'साधारण भट्टियों का ढांचा आम होता है, जबकि उच्च-स्तर की भट्टियां अधिक शानदार होती हैं और रिश्तेदारों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप होती हैं. इसलिए हम अधिक शुल्क लेते हैं.'
उसने कहा, 'स्थानीय लोगों के लिए निम्न-श्रेणी की भट्टी में दाह-संस्कार निःशुल्क होता है, जबकि जो यहां के निवासी नहीं हैं, उनसे 250 युआन (करीब 2900 रुपये) की फीस ली जाती है. उच्च श्रेणी की भट्ठी की फीस भी अलग-अलग होती है, गैर-निवासियों को दाह संस्कार के लिए 800 युआन (करीब 9000 रुपये) का भुगतान करना पड़ता है.' इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही आलोचना कर रहे हैं.