
एक उत्सव के दौरान लोग झूले का आनंद उठा रहे थे. तभी झूले में खराबी आ गई. झूला आसमान में ही रुक गया और लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर कुछ लोग फंस गए. इसके बाद आनन-फानन में फायर फाइटर्स को बुलाया गया. 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद झूले में फंसे सभी 7 लोगों को निकाला जा सका.
मामला अमेरिका का है. किर्कवुड के डाउनटॉउन जिले में एक कार्निवल राइड के फंसे होने के खबर मिली. जिसके बाद रात के 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्निवल एक विकेंड इवेंट का हिस्सा था. इसका नाम सेंट पीटरफेस्ट था. इस इवेंट को लोकल सेंट पीटर कैथोलिक चर्च के लिए फंड इकट्ठा कराने के लिए करवाया गया था.

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों ने बताया कि जमीन से 40 फीट ऊपर एक कार में 3 राइडर फंसे हुए थे. वहीं एक दूसरे कार में 4 लोग फंसे थे, यह झूले के निचले हिस्से में था और जमीन से कुछ ही फीट ऊपर था.
रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि फायर फाइटर्स ने झूले में फंसे सभी लोगों को रस्सी, टेक्निकल सिस्टम और एक एरियल सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला. यह ऑपरेशन लगभग 30 मिनट तक चला और इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ.

चर्च के अधिकारियों ने कहा कि झूला का एक हिस्सा टूट गया था. इसकी वजह से झूले ने काम करना बंद कर दिया होगा.