scorecardresearch
 

महिला ने 60 लाख की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, अब एक घंटे में कमाती हैं 30 हजार

एक लड़की ने अपना पैशन फॉलो करने के लिए 60 लाख रुपये सालाना की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने जानवरों के साथ बात करने का काम शुरू किया. अब वह एक सेशन से करीब 30 हजार रुपये कमाती हैं.

Advertisement
X
जानवरों के साथ एक सेशन के लिए 30 हजार रुपए लेती है ये लड़की (Credit- Nikki Vasconez/Facebook)
जानवरों के साथ एक सेशन के लिए 30 हजार रुपए लेती है ये लड़की (Credit- Nikki Vasconez/Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की ने मृत जानवरों से भी बात करने का किया दावा
  • लड़की को फ्रॉड समझते हैं कुछ लोग

एक लड़की ने करीब 60 लाख रुपए सलाना की जॉब छोड़कर जानवरों से बात करने का काम शुरू कर दिया. इसके लिए वह 1 घंटे के करीब 30 हजार रुपये लेती हैं, और पहले से कहीं ज्यादा कमाती हैं.

लड़की का नाम निक्की वास्कोनेजो है. वह 33 साल की हैं और अमेरिका के फिलाडेल्फिया की रहने वाली हैं. वह एक फुल टाइम प्रॉपर्टी लॉयर का काम करती थीं. फिर अपने ड्रीम करियर animal psychic के लिए उन्होंने पुराना काम छोड़ दिया.

सितंबर 2020 में निक्की ने जानवरों से बात करने का तरीका सीखा. इसके 1 साल बाद उन्होंने अपनी सर्विस के बारे में फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक के जरिए प्रचार करना शुरू कर दिया. जल्द ही उन्हें एक बार में ही एक महीने की बुकिंग मिल गई.

निक्की 1 घंटे के सेशन के लिए करीब 30 हजार रुपये लेती हैं. वह एक दिन में दो ही सेशन करती हैं ताकि इससे उनके काम की क्वालिटी पर असर ना हो.

Nikki Vasconez

निक्की ने 'द सन' से बातचीत में कहा- पहले (प्रॉपर्टी लॉयर) के काम से मैं बहुत परेशान रहती थी. तो मैंने चेंज करने का फैसला किया. शुरुआती दौर में मैं फैमिली और दोस्तों के पालतू जानवरों पर प्रैक्टिस करती थी, लेकिन मैंने जैसे ही सोशल मीडिया अकाउंट बनाया, मेरी फॉलोविंग बढ़ने लगी. जल्द ही मुझे रिक्वेस्ट्स भी आने लगे.

Advertisement

निक्की ने आगे कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे वेटिंग लिस्ट बनानी पड़ी. कुल 4000 लोग मुझसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि मैं उनके जानवरों से बात करूं.

निक्की, जानवरों की फोटो देखकर और उनसे टेलीपैथिक तरीके से सवाल पूछकर उनसे बात करने का दावा करती हैं. जिसके बाद वह जानवर के मालिक को फोन पर पूरी बातचीत के बारे में बताती हैं. बता दें कि निक्की को पेट का नाम, जेंडर और घर के सदस्यों के नाम पहले ही देने होते हैं.

Nikki Vasconez

हालांकि, निक्की ‘जानवरों के एक्सेंट’ और ‘आवाज के टोन’ को सुनने का दावा नहीं करती हैं. वह जानवरों की पर्सनैलिटी के आधार पर उनके साथ बातचीत करती हैं. उनका दावा है कि वह मृत जानवरों से बात करती हैं.

निक्की को उनके काम के लिए टिकटॉक पर बहुत सारे लोग संपर्क करते रहते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक पक्ष उनकी आलोचना भी करता है, और लोग उन्हें फ्रॉड बताते हैं.

निक्की, अब दूसरे लोगों को भी अपना पैशन फॉलो करने की सलाह देती हैं. उनका कहना है- मैं वह काम कर रही हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, और मुझे इससे ज्यादा खुशी कभी नहीं मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement