
छोटे बच्चे जब कोई खत लिखते हैं तो चाहे उसमें कितनी ही गलतियां हों, वह दिल को पिघलाने वाला होता है. अक्सर बच्चे अपने माता पिता या टीचर के लिए ऐसे खत लिखकर वो बातें कहने की कोशिश करते हैं जिन्हें कहने में वे या तो डर रहे होते हैं या शरमा रहे होते हैं. खैर जो भी हो ऐसे खतों में इतनी मिठास होती है कि इन्हें जिंदगीभर संभालकर रखा जाना चाहिए.
इसी तरह Joel Berry नाम के एक शख्स को जब उसके मेल बॉक्स में एक खत मिला तो वह हैरान रह गया. जोल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में खत की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा डाकिया मेल बॉक्स में एक खत छोड़ गया है. मुझे संदेह है कि ये डाकिया मेरा बेटा है.' तस्वीर में एक कागज पर पेंसिल से कुछ लिखा है. इसमें लगभग हर स्पेलिंग गलत लिखी है लेकिन फिर भी इतना समझ आ रहा है- 'जोल बेरी, ये अर्जेंट मेल है जल्दी देखिए. आपको अपने बच्चों को आज रात टीवी पर Iron Man देखने देना चाहिए- फ्रॉम गवर्नमेंट'.
जोल के लिए साफ हो चुका था कि ये खत उसके बेटे ने ही लिखा है और सरकार का नाम लिखकर बेवकूफ बनाने की कोशिश की है.
अगले पोस्ट में मजे लेते हुए जोल ने लिखा- अब इस धर्म संकट में हूं कि क्या सरकार की बात मानकर बच्चों को आयरन मैन देखने दूं या फिर उन्हें सिखाऊं कि कैसे सरकार के नियम घर में नहीं माने जाते. खत के फोटो वाले पोस्ट पर अब तक 81.5k से अधिक लाइक मिल चुके हैं. इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट भी किए है. किसी ने बच्चे की मासूमियत का मुरीद हो जाने की बात कही तो किसी ने कहा- 'इस खत को जिंदगीभर के लिए फ्रेम कराकर घर में सजा लो. ये अनमोल है.'

एक यूजर ने लिखा- बच्चों की क्यूटनेस देखकर मेरा भी पिता बनने का मन करता है. वहीं किसी ने मजे लेते हुए कहा- जोल आप बच्चों को आयरल मैन क्यों नहीं देखने देते हैं?