scorecardresearch
 

'मैं मंजू गुप्ता इस परिवार के लिए...,' वायरल एग्रीमेंट देख Zomato ने कहा- मुझे क्यों तोड़ा?

हाल में के महिला ने अपने परिवार से जो एग्रीमैंट साइन कराया वह हैरान करने वाला है. एक नॉन जूडीशियल स्टैंप पेपर पर बने इस एग्रीमेंट में गुप्ता परिवार के प्रमुख नियमों की लिस्ट है. इसपर जोमैटो ने मजेदार कमेंट किया है.

Advertisement
X
फैमिली के लिए महिला ने बनाए नियम
फैमिली के लिए महिला ने बनाए नियम

आज के समय में लोग परिवार के साथ कम से कम समय बिताने लगे हैं. लोगों का अधिकतर समय सोशल मीडिया या फोन पर बिताते हैं. नतीजा ये हो रहा है कि लोगों को परिवार में ही एक दूसरे से मतलब कम होता जा रहा है. ऐसे में हाल में के महिला ने अपने परिवार से जो एग्रीमैंट साइन कराया वह हैरान करने वाला है.

एक नॉन जूडीशियल स्टैंप पेपर पर बने इस एग्रीमेंट में गुप्ता परिवार के प्रमुख नियमों की लिस्ट है. साथ ही लिखा है कि अगर किसी ने ये नियम तोड़े उसे एक महीने के लिए स्वीगी और जोमैटो से खाना मंगाने पर प्रतिबंध की सजा दी जाएगी. 

ट्विटर पर वायरल हुए इस एग्रीमेंट में लिखा है- 'गुप्ता परिवार के हर सदस्य के लिए- मैं मंजू गुप्ता, अपने परिवार के सदस्यों के लिए कुछ नियम बना रही हूं, क्योंकि मुझे ये एहसास हुआ है कि मेरे परिवार वाले मुझसे ज्यादा अपने मोबाइल के करीब हो गए हैं.
1. सब लोग सुबह उठते ही फोन के लिए सूर्य देवता के दर्शन करेंगे.
2. सबको एक साथ सिर्फ डाइनिंग टेबल पर खाना होगा और फोन इस टेहस से 20 कदम की दूरी पर रहेंगे.
3.बाथरूम में जाने से पहले सब अपना फोन बाहर रखेंगे ताकि रील्स की जगह सब अपने काम पर ध्यान दे सकें.

Advertisement

ये कोई गुस्से में लिया गया निर्णय नहीं. कल जब मेरे बच्चों ने मुझे नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'खो गए हम कहां' दिखाई तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे बच्चे लाइक्स के लिए पागल हो चुके हैं.

नोट- कोई भी मेंबर अगर ऊपर लिखे रूल्स को तोड़ता है तो वो एक महीने तक फूड डिलीवरी एप जोमैटो/ स्विगी से खाना नहीं मंगवा सकेगा.'

वहीं नीचे इस एग्रीमेंट पर घर के चारों सदस्यों ने साइन भी किए थे. इस वायरल एग्रीमेंट पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कई लोग कह रहे हैं कि वास्तव में परिवारों को इस तरह के एग्रीमेंट की जरूरत पड़ रही हैं. इसी कड़ी में जोमैटो ने एग्रीमेंट के 'जोमैटो बैन' को लेकर मजेदार कमेंट कर लिखा है. जोमैटो ने लिखा है- 'मुझे क्यों तोड़ा.'
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement