
सोशल मीडिया पर 'जिबली' का ट्रेंड ऐसा छाया है कि मानो हर किसी पर इसका खुमार चढ़ गया हो. इंस्टाग्राम से लेकर X तक, हर जगह सिर्फ Studio Ghibli स्टाइल की AI तस्वीरें ही नजर आ रही हैं. लेकिन जितनी तेजी से ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उतनी ही तेजी से लोग इनमें कमियां भी पकड़ रहे हैं. कुछ गलतियां तो ऐसी हैं कि उन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर मजाक की वजह बन गई.
बहुत सारी यूजर्स ने AI द्वारा बनाई गई इन इमेजेज में कई फनी गलतियां पकड़ी हैं. जैसे हवा में तैरता चेहरा, गलत उंगलियां, एक बच्चा ज्यादा, एक पति एक्स्ट्रा, यहां तक थाली में नारियल की जगह इंसान की खोपड़ी. चाहे OpenAI का ChatGPT हो या xAI का Grok 3, दोनों ही टूल Studio Ghibli के जादुई टच को पकड़ने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन डिटेल्स में अभी भी बड़ी गड़बड़ियां हैं.
यह भी पढ़ें: 'An insult to life...', कहानी उस मियाजाकी की, जिसकी Ghibli में AI ने की घुसपैठ!
आइए नजर डालते हैं उन वायरल जिबली तस्वीरों पर, जिनकी मजेदार गलतियों ने सोशल मीडिया पर हंसी का तड़का लगा दिया है.
थाली में रखे नारियल को कटा हुआ इंसानी सिर बना दिया!
इंस्टाग्राम यूज़र राहुल कुमार (@a_sarcastic_bihari), जो बिहार से हैं लेकिन बेंगलुरु में रहते हैं. उन्होंने छठ पूजा से जुड़ी अपने परिवार की महिलाओं की कुछ तस्वीरें ChatGPT को दीं, ताकि उन्हें जिबली-स्टाइल में बदला जा सके. हालांकि AI ने तस्वीरों को स्टाइलिश बनाने की कोशिश की, लेकिन एक फोटो में ऐसी खौफनाक गलती कर दी कि लोग हैरान रह गए.
देखिए क्या मांगा, क्या मिला

तस्वीर में पीछे खड़ी एक महिला की थाली में रखा नारियल, AI ने इंसानी सिर में बदल दिया. वो भी बंद आंखों वाले कटे हुए सिर की तरह दिखता है.
किसी की उंगलियां चार कर दीं, जिबली स्टाइल AI इमेज में ऐसी गड़बड़ियां देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
जिबली ने फैमिली का ही स्ट्रक्चर बदल दिया, एक के बदले दो-दो हसबैंड और एक के बजाय दो बच्चे भी दिखा दिए.
वहीं एक गलती में तो दो हाथ की जगह तीन हाथ बना दिया.
एक ये भी गलती सामने आई

वहीं एक गलती में तो चेहरा ही लटका दिया. आप भी देखिए इस इमेज में कहां गलती हुई है.
हाथ की गलती तो आम है, अब देखिए Ghibli की एक और गड़बड़ी!
एक ये भी गलती वायरल हुई
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी Ghibli ट्रेंड के चलते कंपनी की सर्वर पर दबाव बढ़ गया है, जिसके बाद खुद कंपनी OpenAI के CEO Sam Altman को सामने आना पड़ा और उन्होंने लोगों को जरूरी अपडेट दिया. हालांकि उन्होंने सब कुछ कंट्रोल में बताया. बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि Ghibli की वजह से GPU पिघल रहे हैं.