दुनिया में अय्याशी करने वालों और उसके शौकीनों की कमी नहीं. कई लोग अपने ऐसे शौक के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं. हाल में एक ऐसा ही शख्स पुलिस और इंटरपोल के हत्थे चढ़ा जिसने अपने फालतू के शौक में बवाल मचा दिया.
छुट्टियां एक्टेंड कर रहा था
दरअसल, इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ के 48 वर्षीय व्यक्ति इयान रॉबी थाईलैंड की पार्टी कैपिटल पटाया में मजे करने पहुंचा था. वहां उसने जमकर खर्चा किया और छुट्टियां एक्टेंड करता रहा.
बार- बार अपने घर से पैसे मंगाने के बावजूद जब उसके पास और पार्टी करने के पैसे नहीं बचे और परिवार ने पैसे भेजने से मना कर दिया तो भी वह थमा नहीं. उसने पैसों के लिए गजब की ट्रिक लगाई.
करा अपनी किडनैपिंग का नाटक
इयान ने अपने साथियों को उसे पीटने और खुद को नकाबपोश बदमाशों के रूप में पेश करने के लिए मना लिया, ताकि वह अपनी किडनैपिंग का नाटक कर सके और अपने परिवार से फिरौती की रकम मंगा सके.
इयान ने अपने साथ पार्टी कर रहे दोस्तों को उसके चेहरे पर मुक्का मारने और उसे घायल कर देने के लिए मना लिया ताकि परिवार को भेजी जाने वाली तस्वीरें असली लगें.
अपहरण की कहानी को और भी ऑथेंटिक बनाने के लिए उसके कुछ दोस्तों ने फोटो में खुद को किडनैपर दिखाया.
मामले में शामिल हुआ इंटरपोल तो...
यह काम कर गया, परिवार वाले तस्वीरें देखकर घबरा गए. लेकिन उन्होंने पैसे भेजने की जगह पुलिस को किडनैपिंग की कंपलेन कर दी. इयान ने शायद सोचा ही नहीं था कि उसके छोटे से मामले में इंटरपोल शामिल हो जाएगा.
नतीजा ये हुआ कि अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन उसे पटाया के एक होटल में तुरंत ट्रैक करने में कामयाब रहा और एक स्ट्राइक टीम वहां पहुंच गई.
यहां जब उन्होंने उसके कमरे का दरवाज़ा तोड़ा तो वह कथित किडनैपर्स के साथ पार्टी करता मिला.
परिवार को किए वीडियो कॉल
पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल सोरासाक सेंगचा ने पत्रकारों को बताया, 'इयान ने यूके में अपने रिश्तेदारों के साथ iMessage और FaceTime पर चैट की थी.
उसने खुद पर हमला होने की और फिर मार पीट के बाद की घायल तस्वीरें भेजी थीं. यानी उसके दोस्त उसे घूंसे मारते थे और फिर वह फेसटाइम पर अपने परिवार को वीडियो कॉल करता था.
उन्होंने वीडियो में उन्हें मास्क पहने थे. सेंगचा ने बताया कि किडनैपिंग की खबर मिलते ही परिवार चिंतित हो गया और उन्होंने यूके में पुलिस से संपर्क किया तो इंटरपोल को सूचित किया गया.
इंटरपोल ने थाई पुलिस से संपर्क किया और हमने उस व्यक्ति का पता लगा लिया. लेकिन जब हम पहुंचे तो वे पार्टी कर रहे थे.
पार्टी के सभी सदस्यों को अनऑथराइज्ड गन और ड्रग्स रखने और एक्सपायर हो चुके वीजा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें निर्वासित किया जाएगा.