दफ्तर और उसके वर्कलोड को लेकर लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर करते हैं. कुछ ऐसा ही एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया. उसने अपनी मां के बारे में बताया और गुस्सा जाहिर किया. उसने लिखा कि उसकी मां को स्टेज 4 का कैंसर है, लेकिन बॉस ने दफ्तर आने को कहा है. बॉस ने ये भी कहा कि वो ट्रीटमेंट प्लान के बारे में जानना चाहता है. उसने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मेरी मां को 5 जगहों में स्टेज 4 का कैंसर है, और उनका बॉस उन पर काम पर वापस आने के लिए दबाव डाल रहा है.'
रेडिट यूजर ने उसकी मां को बॉस द्वारा भेजे गए ई-मेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. यूजर ने अपने पोस्ट में रिप्लाई करते हुए आगे लिखा, 'मेरी मां 50 साल की हैं और करीब एक दशक से इस कंपनी में हैं. उनकी बीमारी के बारे में 18 महीने पहले पता चला और उनके दफ्तर को तुरंत सूचित किया गया था, जिसका मतलब है कि बॉस को लंबे समय से बीमारी की गंभीरता के बारे में पता था. मीटिंग्स को लेकर 24 घंटे से कम समय देना मूर्खतापूर्ण है.'
पोस्ट दो दिन पहले शेयर किया गया था. तब से, इसे 38,000 से अधिक अपवोट मिले हैं, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, '25 साल पहले मुझे एक कार एक्सिडेंट के बाद चोट आई थी. और एचआर ने नौकरी से निकाल दिया था. कारण में उन्होंने झूठ बोला. जब तक आपकी मां का बॉस कंपनी का प्रमुख न हो, आप कंपनी के प्रमुख से पूछ सकते हैं. वही मैंने किया. मुझे दो हफ्ते का वक्त मिला.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग इतने अजीब होते हैं, कि ये घृणित लगता है. मुझे उम्मीद है कि आपकी मां में उस बॉस की बात न मानने की क्षमता होगी. ये उचित नहीं है और गलत है. कुछ लोग बुरे ही होते हैं.'
(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है)