scorecardresearch
 

पैसों की तंगी, बेटी के लिए स्कूल बैग नहीं खरीद पा रहा था पिता, फिर फरिश्ता बन शख्स ने ऐसे की मदद

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि कैसे उसने उबर ड्राइवर की मदद की. उसे बार-बार घर से फोन आ रहा था. वो काफी परेशान लग रहा था. फोन के दूसरी तरफ उसकी बेटी बोल रही थी.

Advertisement
X
शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी (तस्वीर- फेसबुक/Kiran Verma)
शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी (तस्वीर- फेसबुक/Kiran Verma)

सोशल मीडिया पर किरन वर्मा नामक शख्स ने दिल को छू जाने वाली एक कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो एक उबर ड्राइवर से मिले थे. ये कहानी फेसबुक पर शेयर की गई. पोस्ट में किरन बताते हैं कि यात्रा के दौरान ड्राइवर को उसके घर से फोन आ रहे थे. लेकिन वो बार-बार फोन कट कर रहा था. जब उन्होंने उससे कहा कि फोन उठा ले, तो उन्हें अंदाजा हो गया कि ये शख्स किसी परेशानी में है. जिसके बाद किरन ने ड्राइवर की मदद करने का फैसला लिया. ड्राइवर को उसकी बेटी फोन कर रही थी. उसे एक नया स्कूल बैग चाहिए था.

किरन अपनी पोस्ट में लिखते हैं, 'दूसरी तरफ से फोन पर जो बोल रहा था, उसकी आवाज मुझ तक आ रही थी. वो ड्राइवर की बेटी थी, और एक स्कूल बैग मांग रही थी. ड्राइवर ने अपनी बेटी से कहा कि वो अपनी मां को फोन दे. वो कहने लगा कि मैं थोड़ा बहुत पैसा जमा करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन कम से कम अगले 2-3 दिन तक स्कूल बैग नहीं खरीद सकता. हाल में ही बेटी के लिए किताबें ली हैं और महीने के बिल भी भरने हैं.' किरन वर्मा ने इसके बाद ड्राइवर को ड्रॉप लोकेशन बदलने को कहा. वो लिखते हैं, 'मैंने ड्राइवर से कहा कि मेरे साथ आए. जो चीज मैं देने जा रहा हूं वो थोड़ी भारी है. ड्राइवर बिना कुछ पूछे मेरे साथ आया.'

Advertisement

किरन ड्राइवर को एक स्टोर लेकर गए और वहां से उसकी बेटी के लिए बैग खरीदकर दिया. ड्राइवर ने किरन से उनका नंबर मांगा और उनके साथ एक तस्वीर भी ली. ड्राइवर ने फिर अपनी बेटी की बैग के साथ ली तस्वीर शेयर की. वो इसमें काफी खुश दिख रही थी. किरन ने लिखा, 'ये एक तस्वीर किसी भी पैसे से खरीदी जा सकने वाली चीज से अधिक कीमती है.' किरन ने पोस्ट में ये भी बताया कि उन्होंने बैग के पैसे अपनी पत्नी के अकाउंट से दिए हैं क्योंकि उनके अकाउंट में ज्यादा पैसे नहीं थे. बाद में उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement