आवारा कुत्तों की लोगों पर हमले से जुड़ी खबरें अब आम हो गई हैं. ये कब कहां किसी पर हमला कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता दो लोगों पर बुरी तरह हमला कर देता है. ये लोग दुकान से सामान लेकर निकलते हैं, उसके बाद इन पर हमला हो जाता है.
कुत्ता किसी के पैर तो किसी को हाथ को अपने जबड़े में दबोच लेता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी बचाव में उतर जाते हैं. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरानी जता रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और एक लड़का दुकान से सामान लेने के बाद सड़क तक आते हैं. तभी कुत्ता लड़के के पैर पर हमला करता है. उसे बचाने के लिए वहां मौजूद महिला दौड़कर आती है. वो कुत्ते को हटाने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा नहीं कर पाती.
तभी आसपास मौजूद लोग भी उधर आ जाते हैं. वो भी लड़के के पास से कुत्ते को हटाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान लड़का जोर जोर से चिल्लाता है. महिला कुत्ते को पीछे की तरफ खींचती है. जिससे लड़के का पैर कुत्ते के जबड़े से निकाल लिया जाता है. लेकिन फिर कुत्ता इसी महिला पर हमला कर देता है. वो महिला का हाथ अपने जबड़े में दबा लेता है. फिर महिला जोर जोर से चिल्लाने लगती है. इसके बाद लोग महिला को बचाते हैं. लड़के को बचाने के लिए उसके कपड़े ही उतारने पड़ जाते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 7 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो कब का और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.