अक्सर सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के आपस में मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी ऐसे वीडियो मुंबई लोकल से भी आ जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पहले ट्रेन में कुछ महिलाएं आपस में झगड़ती हैं और कहासुनी इतनी बढ़ जाती है कि फिर महिलाएं बाल पकड़-पकड़ कर मारपीट पर उतर जाती हैं. इतना ही नहीं, जैसे ही दूसरे यात्रियों बीच बचाव के लिए आते हैं तो महिलाएं उन्हें भी पीटना शुरू कर देती है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें महिला कोच में लड़ाई हो रही थी. ऐसे में आज हम ट्रेन में लड़ाई के वो 5 वीडियो दिख रहे हैं, जो काफी चर्चा में रहे थे.
मुंबई लोकल का वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत से मुंबई जा रही एक लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास में एक महिला दूसरे यात्री पर आरोप लगा रही हैं कि ट्रेन में चढ़ने से पहले महिला ने उसे कोहनी से मारा था. इस बात को लेकर दोनों में तीखी बहस शुरू होती है और ये बहस मारपीट तक पहुंच जाती है और फिर जल्द ही ये बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. इसके बाद कोच में मौजूद दूसरे लोग बीच-बचाव करने और दोनों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन महिलाओं ने इन लोगों के साथ भी मारपीट की और कुछ ही देर में मामला आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. आप नीचे दिए गए वीडियो में पूरा सीन देख सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो के वीडियो भी चर्चा में रहे
इससे पहले दिल्ली मेट्रो के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें कुछ यात्री आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आप नीचे दिए गए 5 वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कभी-कभी दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो में कैसे कैसे नजारे देखने को मिल जाते हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ महिला पैसेंजर आपस में झगड़ रही थीं. दोनों एक दूसरे को धमकी देती नजर आ रही थीं. ऐसे में लोग दिल्ली मेंट्रो की तुलना बिगबॉस के घर से कर रहे थे.
इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं. उस एक महिला ने दूसरी यात्री को धमकी दी थी कि मेरा बंदा दिल्ली पुलिस में है. बुलाऊं क्या... इस वीडियो की भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी.
जून में ही मुंबई लोकल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भी कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गई थीं और लड़ाई इतनी खतरनाक थी कि एक महिला के हाथापाई में खून भी निकल गया था.
कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ महिलाएं सीट के लिए झगड़ रही थीं.