scorecardresearch
 

जूस के पैकेट पर लिखा था 'HIM', 9 साल की बच्‍ची का पीने से इनकार

नौ साल की एक बच्‍ची ने डाबर कंपनी का जूस पीने से इसलिए मना कर दिया क्‍योंकि उसे उसकी टैगलाइन ठीक नहीं लगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

गुवाहाटी की नौ साल की बच्‍ची ने 'डाबर' कंपनी का जूस पीने से मना कर दिया. क्‍लास 3 में पढ़ने वाली इस लड़की के पिता ने बताया कि वे अपनी बेटी के लिए 'रियल' जूस का पैकेट लाए थे. उस पर टैगलाइन थी, “Something that is good for your child should also make him smile”

शाबाश: बेटी ने पिता को लीवर देकर बचाई जान...

जब इस बच्‍ची ने इसे पढ़ा तो उसने कहा कि ये जूस तो HIM के लिए है, HER के लिए नहीं. इस बात से उसके पिता ने कंपनी को शिकायती मेल लिखा. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसके पिता ने महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को चिट्ठी लिख डाली. गांधी ने इस पर 'डाबर' से जवाब मांगा.

खबरों के अनुसार, 'डाबर' ने बताया कि ये टैगलाइन में ये शब्‍द किसी खास जेंडर के लिए नहीं है. इसे गलत समझा जा रहा है. ये जेनरल सेंस में प्रयोग किया गया है. उन्‍होंने ये भी कहा कि वे इस बात के लिए जरूरी कदम उठाएंगे कि भविष्‍य में इस तरह की गल‍तफहमी ना हो.

Advertisement

पिता बन भाई ने किया इस बच्ची के साथ डांस, फोटो हुआ वायरल

इस लड़की के पिता का नाम है मृगानका मजूमदार, जो पेशे से बैंकर हैं. उन्‍होंने एक अखबार से कहा कि उनकी एक ही बेटी है. और जब उसने इस पर एतराज जताया तो उन्‍हें भी काफी फील हुआ था.

Advertisement
Advertisement