scorecardresearch
 

गोदाम में सोने वाली गरीब सेल्स गर्ल बनी अरबपति सेलिब्रेटी की गर्लफ्रेंड

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की तरह ही उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) भी काफी चर्चा में रहती हैं.

Advertisement
X
Photo: Georgina Rodriguez/Instagram
Photo: Georgina Rodriguez/Instagram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड
  • बताया गरीबी से अमीरी का सफर
  • खुद बताया कैसे बदली जिंदगी

पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की तरह ही उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) भी काफी चर्चा में रहती हैं. वो बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक समय था जब वो एक स्टोर में काम करती थीं. उनकी आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन रोनाल्डो से मुलाकात के बाद जॉर्जिना की जिंदगी पूरी तरह बदल गई.

अपने रोमांस के शुरुआती दिनों को याद करते हुए 27 वर्षीय अर्जेन्टीना की मॉडल जॉर्जिना (Model Georgina) कहती हैं कि वो स्पेन के मैड्रिड के Gucci स्टोर में सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं. यहीं रोनाल्डो से उनकी मुलाकात हुई. इसके बाद वो स्टोर बस से जातीं और फिर रोनाल्डो की 15 करोड़ की Bugatti Car में घूमतीं. 

हाल ही में Netflix के एक डॉक्युमेंट्री वीडियो में जॉर्जिना ने बताया कि Ronaldo से मिलने के पहले उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. यहां तक की वे एक छोटे से गोदाम में रहने को मजबूर थीं और उनके पास एसी या हीटर तक खरीदने के पैसे नहीं थे. 

जीती हैं लग्जरी लाइफ

हालांकि, अब जॉर्जिना की लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है. वो 48 करोड़ के शाही महल में रहती हैं, 55 करोड़ के Yacht में सफर करती हैं और Bugatti, Rolls-Royces और Ferrari जैसी लग्जरी कारों में घूमने जाती हैं. उनके बंगले में इनडोर और आउटडोर स्विमिंग पूल, एक जिम और एक फुटबॉल पिच भी है. हवाई सफर के लिए उनके पास प्राइवेट जेट भी है. 

Advertisement

जॉर्जिना कहती हैं- "जब मैं पहली बार रोनाल्डो के घर गई तो हर बार जब मैं पानी के लिए किचन में जाती तो खो जाती. क्योंकि घर बहुत बड़ा था. कभी-कभी मुझे लिविंग रूम से वापस आने में आधा घंटा लग जाता था. मुझे छोटे अपार्टमेंट में रहने की आदत थी. मुझे 6 महीने लग गए घर के बारे में जानने में" 

बता दें कि रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड के रूप में, जॉर्जिना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिलाओं में से एक हैं. जॉर्जिना एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. उनके Instagram पर करीब 3 करोड़ फॉलोवर्स हैं. वह कई बड़े ब्रांड को भी एन्डॉर्स भी करती हैं. 

रोनाल्डो और जॉर्जिना करीब 5 सालों से एक दूसरे के साथ हैं. इन्होंने जून 2016 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 36 साल के रोनाल्डो से जॉर्जिना की पहली मुलाकात 2016 में स्पेन में हुई थी, जब वो Gucci के शो-रूम में गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement