किसी भी विमान के अंदर खास जगह पर केवल केबिन क्रू के लिए एंट्री की इजाजत होती है. कई चीजों की इजाजत केवल आपात स्थिति में होती है. लेकिन हाल में जब एयरपोर्ट पर खड़े एक विमान का वीडियो सामने आया तो ये वायरल हो गया. इसमें क्रू मेंबर्स कुछ ऐसा कर रहे थे जिससे विवाद हो गया.
विमान के विंग पर चढ़ गया केबिन क्रू
इसमें इमरजेंसी डोर से निकलकर विमान के विंग पर खड़ी महिला केबिन क्रू अलग- अलग पोज देकर फोटो खिंचा रही है और कुछ देर बाद एक मेल क्रू भी बाहर आता है और विमान के विंग पर साथ में फोटो खिंचाने लगता है. Breaking Aviation News & Videos नाम के ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया गया. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "ब्यूनस एयर्स में 777 विंग पर सेल्फी लेने के कारण स्विस केबिन क्रू मुसीबत में पड़ने वाला है."
यात्रियों ने बना लिया वीडियो
वीडियो कुछ दिन पहले ब्यूनस आयर्स में साओ पाउलो के रास्ते ज्यूरिख की वापसी उड़ान से कुछ समय पहले लिया गया था. एयरलाइन के मुताबिक, उस समय विमान में कोई यात्री नहीं था. लेकिन लोग टर्मिनल से क्रू को ये सब करता देख रहे थे और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया था.
क्या कहा एयरलाइन ने?
स्विस एयरलाइन के प्रवक्ता माइकल पेल्जर ने द सन को बताया, "वीडियो में जो मौज-मस्ती जैसा लग रहा है, वह जीवन के लिए खतरा है." बोइंग 777 के पंख लगभग पांच मीटर (16.4 फीट) ऊंचे हैं. इतनी ऊंचाई से कठोर सतह पर गिरने से मौत भी हो सकती है. उन्होंने आगे कहा “यह व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वीडियो में कर्मचारियों का व्यवहार न तो हमारी सुरक्षा आवश्यकताओं से मेल खाता है और न ही यह हमारे कर्मचारियों के प्रोफेश्नल रवैये से ”
'वे मजे ले रहे हैं, उन्हें अकेला छोड़ दो'
वीडियो 25 अगस्त को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से यह वायरल हो गया है. अब तक, इस क्लिप को दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसपर कई कमेंट्स भी आए हैं. जहां कुछ ने इस घटना की आलोचना की, वहीं कुछ ने क्रू सदस्यों के समर्थन में बात की. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- “वे आपातकालीन निकास के लिए मजबूती का परीक्षण कर रहे थे”. एक ने कहा "वे सिर्फ मजे ले रहे हैं, उन्हें अकेला छोड़ दें."