scorecardresearch
 

VIDEO: कोलकाता की सड़क पर 'कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट', रेसिपी देखकर पकड़ लेंगे सिर!

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. इसी सिलसिले में फूड को लेकर भी अजीबोगरीब प्रयोग देखने को मिलते हैं. कभी कोई मैगी से कुल्फी बनाते हुए दिखता है, तो कभी आइसक्रीम पकोड़ा बनाने की कोशिश करता है. ऐसे ही एक अनोखे फूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो इंस्टाग्राम पर @foodandstreett ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कोलकाता की सड़क पर दिखी 'कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट Image Credit-@foodandstreett
कोलकाता की सड़क पर दिखी 'कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट Image Credit-@foodandstreett

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. इसी सिलसिले में फूड को लेकर भी अजीबोगरीब प्रयोग देखने को मिलते हैं. कभी कोई मैगी से कुल्फी बनाते हुए दिखता है, तो कभी आइसक्रीम पकोड़ा बनाने की कोशिश करता है. ऐसे ही एक अनोखे फूड एक्सपेरिमेंट का वीडियो इंस्टाग्राम पर @foodandstreett ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में कोलकाता के एक स्ट्रीट वेंडर को फैंटा, यानी संतरे के फ्लेवर वाली फिजी ड्रिंक में अंडे पकाते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 180 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर लोग हैरान है. सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इस तरह का कॉम्बिनेशन कैसा होगा. हैरानी की बात है स्ट्रीट वेंडर की दुकान पर इस अजीब कॉम्बिनेशन का टेस्ट लेने के लिए लाइन लगी रहती है.

देखें वीडियो 

क्या आप इस अनोखे फ्लेवर कॉम्बिनेशन को आजमाना चाहेंगे?

वायरल वीडियो में वेंडर सबसे पहले गर्म पैन में फैंटा की एक पूरी बोतल डालते हैं. इसके बाद, छह अंडे सीधे इस फिजी लिक्विड में फोड़े जाते हैं. वह थोड़ा सा नमक छिड़कते हैं और फिर मिक्सचर को हिलाने लगते हैं.जिससे एक अजीबोगरीब मिल्की-ऑरेंज जैसा कुछ तैयार होता है.

Advertisement

जैसे-जैसे अंडे पकने लगते हैं, वेंडर ताजे टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और धनिया काटकर पैन में डालते हैं. बता दें, इसे ऑरेंज अंडा भुर्जी' नाम दिया गया है,  जिसे पत्तों से बनी पारंपरिक प्लेट पर परोसी जाती है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है-कोलकाता की सबसे अनोखी कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट.

'तेल खत्म हो जाए और फ्रिज में केवल फैंटा बची हो, तब यही होता है'

सोशल मीडिया रिएक्शन पर इस रेसिपी को देखकर लोग हैरान है.इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस अजीब कॉम्बिनेशन पर अपने विचारों से कमेंट सेक्शन को भर दिया.

एक यूजर ने मजाक में कहा-यह एक तरीका है जिससे आप एक साथ नाश्ता और ड्रिंक दोनों बना सकते हैं- वहीं एक और यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा- मैंने आज से पहले सबकुछ देखा था, लेकिन अब यह—फैंटा के साथ अंडे? सच में?

कुछ लोगों के लिए यह कॉम्बिनेशन बेहद अजीब था. एक ने लिखा-मैं साधारण अंडा भुर्जी ही खाना पसंद करूंगा, धन्यवाद.हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर मजाकिया रुख अपनाया. एक अन्य यूजर ने कहा-जब तेल खत्म हो जाए और फ्रिज में केवल फैंटा बची हो, तब यही होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement