scorecardresearch
 

'तुम भारतीय मूर्ख हो...' महिला पर भड़का चीनी ड्राइवर, की बदतमीजी- VIDEO

Chinese Driver on Indian: चीनी लोगों के भीतर भारतीय लोगों को लेकर कितनी नफरत भरी हुई है, वो इस वीडियो में देखा जा सकता है. चीनी कैब ड्राइवर ने एक महिला के साथ इसलिए बद्तमीजी की क्योंकि उसे लगा कि वो भारतीय है.

Advertisement
X
चीनी ड्राइवर ने महिला से बाथ बद्तमीजी की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
चीनी ड्राइवर ने महिला से बाथ बद्तमीजी की (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चीनी कैब ड्राइवर महिला पर नस्लीय टिप्पणी करता दिख रहा है. दोनों की बहस की शुरुआत एड्रेस और गलत रास्ते को लेकर होती है. बाद में चीनी ड्राइवर महिला को भलाबुरा बोलने लगा.

इस पर महिला ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. महिला की पहचान जैनेल होइडेन के तौर पर हुई है. ड्राइवर को लगा कि वो भारतीय है, बस इसलिए उसने बद्तमीजी की. जबकि वो किसी दूसरे देश से हैं. 

वो कहती हैं, 'नोटिफिकेशन गलत रूट पर चला गया, इसलिए ये शख्स नस्लवादी टिप्पणी करने लगा. इसने मुझे जिम्मेदार ठहराया. फिर वो मुझे भारतीय बोलने लगा.'

वीडियो में चीनी ड्राइवर बोलता है, 'तुम भारतीय हो... तुम मूर्ख हो, मैं चीनी हूं, लोगों को पता है कि तुम भारतीय हो, मैं चीनी हूं, तुम लोग बहुत खराब कस्टमर होते हो.' महिला ने बाद में कहा कि मैं भारतीय नहीं हूं. मैं सिंगापोरियन यूरेशियन हूं. उन्होंने ड्राइवर से कहा, 'वैसे यहां बहुत से सिंगापुरी भारतीय भी हैं, और तुम नस्लवादी हो.'

Advertisement

होइडेन अपनी 9 साल की बेटी के साथ कैब में ट्रैवल कर रही थीं. चीनी ड्राइवर उनसे बहस के दौरान कहता है कि तुम लोग गैर कानूनी हो. वो कथित तौर पर टूटी फूटी अंग्रेजी में होइडेन की बेटी को भी निशाना बनाता है और उसकी बॉडी शेमिंग करने लगता है.

वो बोलता है, 'तुम्हारे बेबी की लंबाई 1.35 मीटर से भी कम है. तुम मुझसे बहस मत करो, मीटर केवल 1.35 का है.' इसके बाद वो होइडेन की ही शिकायत करने लगता है. जिस पर होइडेन बोलती हैं, 'शिकायत सही है. क्योंकि तुम बहुत ज्यादा गैर कानूनी हो.' हालांकि अब ड्राइवर की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement