scorecardresearch
 

बीयर टैंक में कर दी टॉयलेट, वायरल हुआ फेमस शराब कंपनी का घिनौना वीडियो तो...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शराब फैक्ट्री के अंदर का वीडियो वायरल हुआ है जिसने बवाल मचा दिया है. इस वी़डियो में Tsingtao बीयर फैक्ट्री के कर्मचारी को बीयर के एक टैंक में पेशाब करते देखा गया.

Advertisement
X
फोटो- Tsingtao Brewary
फोटो- Tsingtao Brewary

दुनियाभर में लोग महंगी बीयर को बेहतर स्टेटस सिंबल मानकर खरीदते और पीते हैं. लेकिन कई बार खाने पीने की चीजों समेत शराब की फैक्ट्री के कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं कि कोई भी घिना जाए. हाल में एक ऐसे ही वीडियो ने बवाल मचा दिया है. यहां चीन की Tsingtao बीयर फैक्ट्री में कुछ ऐसा हुआ कि इसका वीडियो वायरल होने पर लोगों के होश ही उड़ गए.

टैंक में पेशाब करता दिखा कर्मचारी

वीडियो में एक शराब बनाने वाले कर्मचारी को लेगर बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टैंक में पेशाब करते हुए देखा गया है. चौंकाने वाली क्लिप में,  Tsingtao बीयर फैक्ट्री में नीले रंग की यूनिफॉर्म पहने एक कर्मचारी पहले माल्ट टैंक में दीवार पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है. फिर वह बीयर बनाने वाले ग्रेंस में पेशाब कर देता है. चीनी कंपनी का कहना है कि उसने फुटेज की सूचना पुलिस को दे दी है और माल्ट के उस बैच को सील कर दिया गया है और इसका उपयोग नहीं किया जाएगा.

प्रोडक्शन अब भी सामान्य रूप से जारी

Tsingtao ने कहा- "हम प्रोडक्ट की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रबंधन प्रयासों को तेज कर रहे हैं, कंपनी का प्रोडक्शन सामान्य रूप से जारी है. यह समझा जाता है कि कंपनी का मानना ​​​​है कि व्यक्ति या तो शराब बनाने वाली कंपनी के लिए काम करता है या उस फर्म के लिए काम करता है जिसने ग्रेन डिलीवर किया है.

Advertisement
फोटो- Tsingtao Brewary

हो सकती है सात साल तक की जेल

वकील शाओ के ने कहा कि उनका मानना ​​है कि उस व्यक्ति ने लोकल हेल्थ रेगुलेशंस का उल्लंघन किया है - जिसके लिए उसे सात साल तक की जेल हो सकती है. समझा जाता है कि सोशल मीडिया साइट वीबो पर साझा किए गए वीडियो को फिल्माने वाले व्यक्ति को भी जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.

कंज्यूमर्स को कारखाने में जाने के लिए किया इनवाइट

पिंगडू शहर की इस फैक्ट्री के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखने के बाद तुरंत शराब की भठ्ठी की जांच की और मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. क्लिप के सामने आने के बाद चीन की दूसरी सबसे बड़ी बीयर प्रोडक्शन कंपनी ने उपभोक्ताओं को कारखाने में जाकर यह देखने के लिए कहा है कि यह बीयर कैसे बनती है.

फोटो- Getty Images

'इससे ब्रांड ख़त्म हो जाए तो बड़ी बात नहीं होगी'

सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर भड़क गए हैं. एक यूजर ने कहा- "यह बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देगा, इस वर्कर ने यहां कुछ बड़ा नुकसान किया है." एक अन्य ने लिखा- "अच्छी बात है कि मैं बीयर नहीं पीता- लेकिन अगर इस वजह से यह ब्रांड ख़त्म हो जाए तो बड़ी बात नहीं होगी."  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement