scorecardresearch
 

Headphones ने बिगाड़ी हालत, रात भर लगाकर रखती थी महिला, मिला जिंदगी भर का जख्म

चीन से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को रोज रात में हेडफोन में म्यूजिक सुनने की आदती थी. वह म्यूजिक चलाकर सो जाती थी और सारी रात उसके कान में गाना बजता था. वह लगभग दो सालों से लगातार ऐसा कर रही थी. इसका बुरा नतीजा उसे भुगतना पड़ा.

Advertisement
X
हेडफोन के चलते बिगड़ी महिला की हालत (Pexels)
हेडफोन के चलते बिगड़ी महिला की हालत (Pexels)

दुनिया में बहुत से लोगों को हेडफोन लगाकर गाने सुनना बहुत पसंद होता है. कई लोग तो इस हद तक इस चीज के आदी होते हैं कि वे बिना हेडफोन या ईयरफोन के घर से तक नहीं निकलते. सफर दूर का हो या दफ्तर तक का ऐसे लोग बिना हेडफोन के एक पल नहीं रहना चाहते. लेकिन यही आदत किसी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ ही हुआ.

दो सालों से हर रात हेडफोन लगाकर सोती थी

चीन की एक महिला को रोज रात में हेडफोन में म्यूजिक सुनने की आदती थी. वह म्यूजिक चलाकर सो जाती थी और सारी रात उसके कान में गाना बजता था. वह लगभग दो सालों से लगातार ऐसा कर रही थी. शेडोंग की रहने वाली वांग लोकल फर्म में सेक्रेटरी के रूप में काम करती है. हाल में उसे सुनने में दिक्कत होने लगी तो वह डॉक्टर के पास जांच के लिए पहुंची. यहां उसे पता लगा कि बाएं कान में उसे परमानेंट न्यूरोलॉजिकल हीयरिंग डेमेज हो गया है.

महिला ने कथित तौर पर अपने डॉक्टर को बताया- 'जब मैं कॉलेज में थी, मुझे म्यूजिक सुनते हुए सो जाना पसंद था. एक बार जब मैंने इसे सुनना शुरू किया तो मैं पूरी रात हेडफोन लगाकर सोने लगी. यह एक आदत बन गई थी और मैं लगभग दो साल से ऐसा कर रही हूं.

Advertisement

कानों को लंबे समय तक शोर देना मुसीबत

अस्पताल में ओटोलरींगोलॉजी विभाग के निदेशक ली ताओ ने चीनी अखबार द पेपर को बताया कि वांग की सुनने की दिक्कत संभवत: उस म्यूजिक के कारण हुई जो वह हर रात सुनती थी. हालांकि वॉल्यूम कम होता था लेकिन फिर भी कानों को लंबे समय तक शोर का सामना करना पड़ा जिससे ये सब हो गया.

डॉक्टरों ने बताया ऐसी समस्या से कैसे बचें
 
वांग को बाएं कान में ही समस्या हुई थी जो कि हीयरिंग एड से संभाली जा सकती है. बता दें कि कुछ समय पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. डॉक्टर इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए लोगों को सलाह देते हैं कि अपने कानों को लंबे समय तक 60 डेसिबल से अधिक के शोर में न रखें, हेडफ़ोन न पहनें या 60 मिनट से अधिक तेज़ संगीत न सुनें. इसके अलावा वॉल्यूम 60 प्रतिशत से कम रखने का प्रयास करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement