scorecardresearch
 

'पी लिया ढेरा सारा पानी और...', टिकटॉक चैलेंज के चलते बिगड़ी महिला की हालत, फिर भी...

एक महिला ने सोशल मीडिया चैलेंज फॉलो करने के चक्कर में अपना ऐसा हाल किया कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. खतरनाक वर्कआउट और डाइट के चलते उसके शरीर में सोडियम की कमी हो गई. लेकिन अजीब ये है कि महिला अभी भी चैलेंज कंटीन्यू करना चाहती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

सोशल मीडिया चैलेंज के चलते कई लोग अपनी हालत बिगाड़ लेते हैं और कई बार जान भी गंवा देते हैं. इसी तरह हाल में कनाडा की टिकटॉकर महिला ने टिकटॉक चैलेंज के चलते अपना वो हाल कर लिया कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. "75 हार्ड" नामक वायरल फिटनेस चैलेंज में भाग लेने के चलते महिला की तबियत इस कदर खराब हुई कि उसे अस्पताल जाना पड़ा.

खतरनाक वर्कआउट और डाइट
 
इस चैलेंज के लिए एक व्यक्ति को दिन में दो बार कठिन वर्कआउट करना होता है. साथ ही सख्त डाइट का पालन करना होता है और रोजाना एक गैलन पानी का सेवन करना होता है.  न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस चैलेंज में शराब या ''चीट मील'' की अनुमति नहीं रहती है और एक पार्टिसिपेंट को 45 मिनट तक कसरत करना जरूरी होता है. और चैलेंज के अनुसाप, दिन में डेली प्रोग्रेस की तस्वीर लेनी होगी.

अधिक पानी से हो गई वाटर प्वाइजनिंग 

ये चैलेंज लेने वाली मिशेल फेयरबर्न ने चैलेंज के चलते बीमार होने के बाज टिकटॉक पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि उन्हें लगा कि अत्यधिक पानी के सेवन के कारण उन्हें वाटर प्वाइजनिंग हो गई है. उन्हें उल्टी, कमजोरी, रात भर बाथरूम जाना और खाने में असमर्थ होने जैसे लक्षण महसूस हुए. फेयरबर्न आखिरकार अस्पताल गई, जहां उसे शरीर में सोडियम की गंभीर कमी का पता चला, जिसका इलाज न किए जाने पर जान का खतरा हो सकता है. डॉक्टर ने उसे प्रतिदिन अत्यधिक चार लीटर के बजाय आधा लीटर से कम पानी पीने की सलाह दी.

Advertisement

'चैलेंज तो नहीं छोड़ूंगी'
 
अजीब बात तो ये है कि इतने सब के बावजूद, फेयरबर्न ने चैलेंज जारी रखा और कहा कि वह हार नहीं मानेगी. बता दें कि "75 हार्ड" चैलेंज एक पॉडकास्टर और एक पूरक कंपनी के सीईओ एंडी फ्रिसेला द्वारा बनाया गया था. काफी सख्त होने के चलते कुछ विशेषज्ञों ने इस चैलेंज की आलोचना भी की थी लेकिन लोग इसे किए जा रहे हैं.

हार नहीं मानने वाली 

"सोडियम की कमी वास्तव में घातक हो सकती है. इसलिए अब मैं अस्पताल पहुंची हूं. डॉक्टर हर चीज की जांच करेंगे और फिर जाहिर तौर पर वे मेरा सोडियम धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं. मैं अभी भी चैलेंज जारी रखूंगी और मैं हार नहीं मानने वाली. 

 

Advertisement
Advertisement