scorecardresearch
 

पी लिया 200 कप कॉफी के बराबर कैफीन, युवक के मुंह से निकला झाग, हुई मौत

कैफीन पाउडर के ओवरडोज से एक पसर्नल ट्रेनर की जान चली गई. उनका ड्रिक 200 कप कॉफी इतना स्ट्रॉन्ग हो गया था. जिसे पीते ही उनके मुंह से झाग निकलने लगा और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
Thomas Mansfield
Thomas Mansfield
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैफीन पाउडर के ओवरडोज से शख्स की मौत हो गई
  • गलती से तय मात्रा से 7 गुना ज्यादा कैफीन पी गया
  • ड्रिंक पीते ही मुंह से झाग निकलने लगा

कैफीन पाउडर के ओवरडोज से ब्रिटेन के वेल्स में रहने वाले एक शख्स की जान चली गई थी. उसने गलती से अपनी ड्रिंक में बहुत ज्यादा कैफीन पाउडर मिला लिया था. इससे उसका ड्रिंक 200 कप कॉफी इतना स्ट्रॉन्ग हो गया. इसके पीते ही उसकी मौत हो गई. यह घटना 5 जनवरी 2021 को हुई थी, लेकिन एक जांच कमेटी ने तथ्यों की पड़ताल करने के बाद अब रिपोर्ट तैयार की है. 

ये हादसा 29 साल के थॉमस मैन्सफिल्ड के साथ हुआ था. वो पेशे से पसर्नल ट्रेनर थे. सिक्योरिटी गार्ड का काम भी वो साथ-साथ करते थे. उन्होंने सप्लीमेंट्री ड्रिंक बनाने के लिए कैफीन पाउडर खरीदा था. लेकिन थॉमस ने गलती से तय मात्रा से 7 गुना ज्यादा कैफीन पाउडर ले लिया. ये गलती उनसे वजन करने में हुई.

मृतक की पत्नी सुजानाह ने 'द सन' को बताया कि उसने पति को अपनी छाती पकड़े देखा. और उनके मुंह से झाग निकल रहा था.

Thomas Mansfield

बता दें कि कैफीन पाउडर को दिन में दो बार 60 से 300 मिलीग्राम ही लेने की सलाह दी जाती है. लेकिन थॉमस के डिजिटल स्केल की रीडिंग 2 ग्राम से शुरू ही होती थी. जांच कमेटी ने जानकारी दी है कि थॉमस तय मात्रा में ही कैफीन लेना चाहते थे. लेकिन उन्होंने गलती कर दी. और वो 5 ग्राम पाउडर पी गए.

Advertisement

पत्नी ने बताया- ड्रिंक पीते ही पति के मुंह से झाग निकलना शुरू हो गया था

सुजानाह ने कहा कि ड्रिंक पीते ही पति के मुंह से झाग निकलना शुरू हो गया था. वो मदद के लिए पड़ोसियों के पास दौड़कर बाहर भागी. थॉमस को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया.

बाद में थॉमस का पोस्टमार्टम हुआ. जिससे पता चला कि उनके खून में 392 मिलीग्राम कैफीन पाउडर प्रति लीटर मौजूद है. ये मात्रा 200 कप कॉफी पीने से होने वाले असर के बराबर है.

जांच कमेटी के मुताबिक खून में 78 मिलीग्राम कैफीन पाउडर प्रति लीटर या उससे ज्यादा होने पर इंसान की मौत हो सकती है.

मामले पर जांच कमेटी के समीक्षक ने कैफीन पाउडर बनाने वाले ब्रांड से भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि वो पैक के साथ पाउडर नापने के लिए एक स्कूप देंगे. और एक A4 इंस्ट्रक्शन शीट भी देंगे.

 

Advertisement
Advertisement