scorecardresearch
 

घर में घुसा Mountain Lion, कुत्ते ने मालिक को ऐसे बचाया! VIDEO VIRAL

Mountain Lion Video: ये परिवार अपने पालतू कुत्ते का शुक्रगुजार है, क्योंकि उसने परिवार को Mountain Lion से बचा लिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
Mountain Lion / Youtube/Jason Clay
Mountain Lion / Youtube/Jason Clay
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिवार हुआ पालतू कुत्ते का शुक्रगुजार
  • Mountain Lion के हमले से लोगों को बचाया

Dog Saved Family From Lion: एक परिवार अपने पालतू कुत्ते का शुक्रगुजार है, क्योंकि पालतू कुत्ते ने परिवार को Mountain Lion से बचा लिया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि कुत्ते ने Mountain Lion के आने की आहट पहचान ली थी. जिसके बाद उसने सभी को अलर्ट कर दिया. अगर समय रहते पालतू कुत्ते ने उन्हें अलर्ट न किया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. 

दरअसल, ये मामला अमेरिका के कोलोराडो (Colorado, US) का है. यहां रहने वाला एक परिवार उस वक्त हैरान रह गया जब घर के डेक (तहखाने) के नीचे उन्हें एक Mountain Lion दिखाई दिया. इस बारे में परिवार को उनके पालतू कुत्ते ने सचेत किया था, जिसके चलते समय रहते Mountain Lion को बाहर निकाल लिया गया और बड़ी अनहोनी टल गई. 

Mountain Lion के बारे पालतू कुत्ते ने अलर्ट किया!

रिपोर्ट के अनुसार, कुत्ता बार-बार भौंक कर परिवार को शेर के होने के बारे अलर्ट कर रहा था. ऐसे में जब परिवार के लोगों ने घर के नीचे बने डेक में देखा तो वहां छिपा एक Mountain Lion दिखा. 

Mountain Lion को ऐसे निकाला गया बाहर 

Mountain Lion के बारे में पता चलते ही परिवार ने फौरन पुलिस और वन विभाग को रेस्क्यू के लिए सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया. थोड़ी मशक्कत के बाद ये टीम Mountain Lion को डेक से बाहर निकालने में सफल रही. फिलहाल उसे दूरदराज के इलाके में छोड़ दिया गया है. 

Advertisement

यूट्यूब चैनल Jason Clay पर इस Mountain Lion का रेस्क्यू ऑपरेशन दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक Mountain Lion डेक के नीचे आराम से लेटा हुआ है. बचाव दल पहले उसे एक पिंजरे में कैद करता है और फिर दूर जंगलों में छोड़ देता है. 

Advertisement
Advertisement